कलेक्टर दरों की समीक्षा के लिए कमेटी गठित, देखें डिटेल

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।;

Update: 2021-03-24 14:44 GMT

हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए कलेक्टर दरों की समीक्षा करने के उद्देश्य से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक, एचएसआईआईडीसी के निदेशक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक और लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के उप सचिव / अवर सचिव को समिति के सदस्यों के रूप में मनोनीत किया है।

Tags:    

Similar News