Bahadurgarh : अवैध प्लॉटिंग करने वाले 45 लोगों के खिलाफ की शिकायत
ग्रामीण क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है। सदर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
ग्रामीण क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है। अवैध प्लाटिंग के मामले में गांव इस्सरहेड़ी का नाम बार-बार सामने आ रहा है। इस गांव में अवैध प्लाटिंग को लेकर विभाग की ओर से 45 लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। वहीं कानोंदा गांव में भी चार लोगों पर केस दर्ज हुआ है।
डीटीपी अशोक गर्ग द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक, इस्सरहेड़ी में खसरा नम्बर 327, 330, 333, 334, 335, 339, 340, 341, 342, 345, 359 जमीन के मालिक इस्सरहेड़ी के बिजेंद्र, सुनील, अनिल, धर्मबीर, अनुराग, सुखलाल, दयानंद, अमित, प्रदीप, मनोज, प्रमोद, संदीप, सुरेंद्र, अक्षय, बिजेंद्र, नरेंद्र, रवींद्र, शिवकुमार यादव, नितिन, कृष्ना व दिल्ली के ब्यास और इंदू हैं। इस जमीन पर नियमों को ताक पर रख के अवैध प्लाटिंग की जा रही हैं। इसी तरह खसरा नम्बर 254, 255, 365, 366 के मालिक संदीप, सतीश, सूरज, मनजीत, ज्ञान, विनोद, हरकेश आदि के खिलाफ शिकायत दी गई है। खसरा नम्बर 242, 243, 244 पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसके मालिक बेगराज, प्रकाश, कृष्ण, सरोज, गोपीराम, विनोद आदि हैं। खसरा नम्बर 1207 जमीन के मालिक कर्ण सिंह, महेंद्र, राजबीर, राम कुमार, ब्रह्मप्रकाश, आजाद, अजय व महेंद्र प्रसाद पर भी ऐसे ही आरोप हैं। उधर गांव कानोंदा में खसरा नम्बर 94/1 और 10 पर अवैध प्लाटिंग करने के मामले में मनोज, मनजीत, महैह व अंकित के खिलाफ शिकायत दी गई है। सदर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।