घटिया सामग्री प्रयोग करने की शिकायत : सीएम फ्लाइंग ने निर्माणाधीन सड़क से भरे सैंपल, जांच के लिए भेजे

शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में पीडब्लयूडी विभाग में क्वालिटी कंट्रोल एसडीओ अरुण खुराना, जेई सुरेंद्र को शामिल किया गया। टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर अलग-अलग स्थानों से चार निर्माण सामग्री के सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है।;

Update: 2022-06-24 12:01 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव धरौदी से भाणा ब्राह्मण के बीच बनाई जा रही सड़क में घटिया निर्माण सामग्री मिलाने की शिकायत मिलने पर सीएम फ्लाइंग ने पीडब्ल्यूडी क्वालिटी टीम के साथ चार स्थानों से सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि गांव धरौदी से भाणा ब्राह्मण तक 11 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो अंतिम चरण में है। सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और मापदंडों की भी अनदेखी सड़क निर्माण में की जा रही है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में पीडब्लयूडी विभाग में क्वालिटी कंट्रोल एसडीओ अरुण खुराना, जेई सुरेंद्र को शामिल किया गया। टीम ने शुक्रवार को मौके पर पहुंच कर अलग-अलग स्थानों से चार निर्माण सामग्री के सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है।

सड़क का निर्माण मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के साथ उखडनी शुरु हो गई है। बारिश का सीजन शुरू होते ही सड़क पूरी तरह उखड़ जाएगी और आवागमन भी प्रभावित होगा। साथ में सड़क निर्माण पर खर्च की जा रही लाखों की राशि भी बर्बाद हो जाएगी।

सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप मोर ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग सड़क में किए जाने की शिकायत मिली थी। पीडब्ल्यूडी क्वालिटी टीम के साथ चार स्थानों से सैंपल लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News