सर्वे कंपनी का कमाल : प्रॉपर्टी आईडी में कांग्रेस विधायक का मकान ही उनके नाम नहीं

गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक प्रॉपर्टी आईडी की समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे। लेकिन उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने अपना निवास स्थान चेक किया, वह उनके नाम पर ही नहीं मिला।;

Update: 2022-03-29 17:17 GMT

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )

गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक मंगलवार को प्रॉपर्टी आईडी की समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे। लेकिन उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने पुराना बस स्टैंड स्थित अपने निवास स्थान के चेक किया, वह उनके नाम पर नहीं मिला। विधायक मलिक ने कहा कि वह चुनाव के समय दिए जाने वाले शपथ-पत्र में अपने मकान को दशार्ते हैं, लेकिन सर्वे के हिसाब से उनके पास अब रहने के लिए गोहाना में कोई मकान नहीं है। वहीं निवास स्थान के बाहर दुकानों को भी वर्ग गज के हिसाब से गलत दशार्या गया है।

विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि शहर ही नहीं बल्कि उनके पैतृक गांव भैंसवाल कलां में जो मकान है, वह भी अन्य भाइयों को छोडकर उनके नाम चढ़ा दिया गया। मलिक ने कहा कि अनुबंधित कम्पनी के सर्वेक्षण का तरीका ही गलत है। उन्होंने कहा कि अगर एक गेट लगा है और अंदर चार भाई रहते हैं तो एक के नाम ही सारी प्रॉपर्टी को कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि सर्वे करने से पहले चूने से मार्किंग करनी थी, उसके बाद ड्रोन से शिक्षित कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जाना था, लेकिन ऐसा कहीं पर नहीं हुआ। विधायक ने कहा कि जो दुकान किराए पर लेकर बैठे है, सर्वे में उन्हें ही मालिक दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव व शहर में प्रॉपर्टी आईडी बनाने को ड्रीम प्रोजेक्ट कह रही है, लेकिन यह पूरी तरह से विफल और गलत है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में उठाया था, लेकिन सरकार मौन रही। जगबीर सिंह मलिक ने सरकार से मांग की कि प्रॉपर्टी आईडी के सभी नोटिस वापस लिए जाएं और शहर के साथ गांवों के सर्वे को दोबारा किया जाए।

Tags:    

Similar News