तीसरा स्थापना दिवस झज्जर में मनाएगी जजपा, कांग्रेस को झटका देकर इस नेता को किया शामिल

इस बार 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी अपना तीसरा स्थापना दिवस झज्जर में मनाएगी। साथ ही आगामी वर्ष 2022 की शुरुआत में जेजेपी द्वारा बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है।;

Update: 2021-10-13 14:15 GMT

चंड़ीगढ़। इस बार 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी अपना तीसरा स्थापना दिवस झज्जर में मनाएगी। साथ ही आगामी वर्ष 2022 की शुरुआत में जेजेपी द्वारा बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है। यह घोषणाएं जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में पार्टी की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में की। बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी निकाय, पंचायत चुनावों, पड़ोसी राज्यों के विधानसभा चुनावों, पार्टी के सदस्यता अभियान, पार्टी की मजबूती समेत कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा उपरांत राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने कई अहम निर्णय लिए। इस अवसर पर उचाना से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक भाग सिंह छातर ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।

जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 9 दिसंबर, 2018 को जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए हम सब ने मिलकर जींद की पावन धरा पर जेजेपी का गठन किया और अब पार्टी का तीन वर्ष का सफर पूरा होने जा रहा है। अजय चौटाला ने सभी पदाधिकारियों से सलाह-मशविरा करते हुए घोषणा की कि पार्टी अपना तीसरा स्थापना दिवस झज्जर की पावन धरा पर मनाएगी। पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने पदाधिकारियों को आगामी पंचायत, निकाय चुनाव की तैयारियाें में जुट जाने को कहा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द पार्टी द्वारा इन चुनावों को लेकर वरिष्ठ नेताओं की समितियों का गठन कर दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण दो दिन बाद यानी 15 अक्तूबर से लागू हो जाएगा। 

इस दौरान उचाना से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक भाग सिंह छातर ने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। भाग सिंह तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और एक बार जिला परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस अवसर पर भाग सिंह ने घर वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वे बखूबी निभाएंगे। वहीं आरएमपी (चिकित्सक) महासंघ हरियाणा के अध्यक्ष कृष्ण आहलुवाला, उपाध्यक्ष विक्रम कुमार समेत महासंघ के करीब दो दर्जन पदाधिकारी जेजेपी में शामिल हुए। इनके अलावा गुजरात से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बच्चन सिंह झंडू सिंह गुर्जर के नेतृत्व में भी गुजरात राज्य से अनेक युवा जेजेपी में आए।


Tags:    

Similar News