कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा विधानसभा सत्र में कांग्रेस लाएगी प्राइवेट मेंबर बिल
मुख्यमंत्री के रोहतक में बरोदा की जनता से संवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने निशाना साधते हुए कहा कि यह साबित करता है कि मुख्यमंत्री ने बरोदा में हार मान ली है बरोदा हलके में ना जाकर रोहतक में बरोदा के चंद लोगों से मुलाकात की जा रही है।;
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के पांच नवंबर से होने वाले सत्र में अब हरियाणा कांगेस (Haryana Congress) की ओर से केंद्र के कानूनों के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लाने का दावा ठोका जा रहा है। इस आशय का दावा नेता विपक्ष और पूर्व सीएम रहे भूपेंद्र सिंह हुडडा (Bhupinder Hooda) ने कर दिया है।
उन्होंने एक बयान में कहा है कि जिस तरह से दो दिन पहले पड़ोसी राज्य पंजाब के सीएम पंजाब विधानसभा के अंदर कृषि बिलों के खिलाफ कदम उठा चुके हैं, साथ ही तीन बिल लाए हैं। इसके साथ ही एमएसपी से कम पर खरीद करने पर छह माह की सजा दिए जाने का प्रावधान रखा गया है, इसी तरह से हरियाणा कांग्रेस विधानसभा में एमएसपी से कम खरीद पर सजा के प्रधान वाला प्राइवेट मेंबर बिल लाएगी।
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने एक टीवी चैनल पर प्राइवेट मेंबर बिल को लेकर जानकारी दी। बरोदा उप चुनाव पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित उनकी टीम बरोदा के हल्के में जाने से बच रही है। मुख्यमंत्री के रोहतक में बरोदा की जनता से संवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि यह साबित करता है कि मुख्यमंत्री ने बरोदा में हार मान ली है बरोदा हलके में ना जाकर रोहतक में बरोदा के चंद लोगों से मुलाकात की जा रही है। नेता विपक्ष ने यह भी दावा किया है कि सभी गांव में जाकर चुनाव प्राचर की मुहिम में जुटे रहेंगे।