हिसार से दिल्ली भेजी जा रही नकली कीटनाशक की खेप पकड़ी

मामला 16 जून का है, लेकिन जांच के बाद दवा नकली होने की पुष्टि अब हुई है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ के लिए सात दिन के रिमांड पर लिया है।;

Update: 2021-06-29 17:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

नामी कंपनियों के लेबल का इस्तेमाल कर नकली कीटनाशक दवाओं की सप्लाई दिल्ली की जा रही है। पुलिस की अपराध जांच शाखा-प्रथम ने बहादुरगढ़ में ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है। टीम ने रोहद टोल के पास से नकली कीटनाशक से भरी एक गाड़ी पकड़ी। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के लिए उसे सात दिन के रिमांड पर लिया गया है।

मामला 16 जून का है, लेकिन जांच के बाद दवा नकली होने की पुष्टि अब हुई है। दरअसल, गत 16 जून को सीआईए को सूचना मिली कि एक नामी कंपनी का लेबल लगाकर नकली कीटनाशक दवा हरियाणा से दिल्ली सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर टीम रोहद टोल के पास तैनात हो गई। इस दौरान टीम ने एक अर्टिगा कार को रुकवाया। तलाशी लेने पर गाड़ी में कीटनाशक दवाओं की 39 पेटियां मिली। इनमें एक-एक लीटर की 370 बोतल थी। सभी पर फास्किल यूपीएल ब्रांड के लेबल लगे हुए थे। पकड़े गए चालक से पूछताछ की तो उसकी पहचान सुधीर निवासी सांखोल के रूप में हुई। उसने बताया कि हिसार के निवासी चंद्रमोहन ने यह सामान देकर उसे भेजा है।

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ये दवाएं उतारनी थी। इसके बाद पुलिस ने फास्किल यूपीएल कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। कंपनियों ने सेंपल लेने के बाद कहा कि दवाएं नकली है या असली, इस बारे में वह जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। अब जांच पूरी होने के बाद सोमवार को कंपनी के अधिकारियों ने यह पुष्टि कर दी कि दवाएं नकली हैं। इस पर सीआईए ने जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपित चंद्रमोहन को काबू कर लिया। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया गया। वह कब से इस काम में लगा है, कौन-कौन उसके साथ जुड़ा है आदि सवालों के जवाब पूछताछ पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएंगे।

Tags:    

Similar News