Constable ने फोन करके चौकी इंचार्ज को दी धमकी, बोला- इंस्पेक्टर बनने के सपने ना देख, तुझे SI से कांस्टेबल बनवा दूंगा

मिर्चपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज को फोन पर धमकी मिली है। फोन करने वाले ने इंचार्ज को धमकाते हुए कहा कि आजकल गैबीनगर गांव में बार-बार चक्कर काट रहा है। तेरे को प्रमोशन लेके सब इंस्पेक्टर से इस्पेक्टर बनना है लेकिन मैं तूझे कांस्टेबल बनाउंगा।;

Update: 2021-12-26 13:35 GMT

नारनौंद ( हिसार ) 

मिर्चपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज को फोन पर धमकी मिली है। फोन करने वाले ने इंचार्ज को धमकाते हुए कहा कि आजकल गैबीनगर गांव में बार-बार चक्कर काट रहा है। तेरे को प्रमोशन लेके सब इंस्पेक्टर से इस्पेंक्टर बनना है लेकिन मैं तूझे कांस्टेबल बनाउंगा। इस मामले में मिर्चपुर चौकी इंचार्ज एसआई धर्मबीर की शिकायत पर फोन करने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है। जब इस बारे में शिकायत पर दिए गए नंबर पर मीडिया द्वारा संपर्क किया तो उक्त व्यक्ति ने खुद का नाम गैबी नगर निवासी रघबीर सिंह बताया। रघबीर सिंह के अनुसार वह फौज से रिटायर है और अभी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और रतिया में डयूटी है। रघबीर सिंह के अनुसार चौकी इंचार्ज धर्मबीर उनके परिवार को लगातार अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित कर रहा है और कई तरह की मांग कर रहा है।

चौकी इंचार्ज ने दी यह शिकायत 

चौकी इंचार्ज धर्मबीर के अनुसार दी गई शिकायत के अनुसार वीरवार रात को साढ़े बजे के करीब चौकी के सरकारी नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने उससे कहा कि कौन बोल रहा है, इस पर उन्होंने अपना परिचय दे दिया। जब इंचार्ज ने फोन करने वाले से नाम पता पूछा तो उसने कहा कि मेरा तो पता नहीं कौन बोल रहा हूं, लेकिन तुम आजकल कुछ ज्यादा ही किन्नर गांव के चक्कर लगा रहे हो। वहां पर जाकर क्यों बच्चों को तंग कर रहे हो। साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि गैबी नगर का एक झूठा मुकदमा भी दर्ज किया था। अगर पैसे की या कोई और जरूरत है तो मुझे बताओ। इसके बाद फोन कट गया। दो मिनट के बाद ही दोबारा से उसी नंबर से फिर फोन आया और कहा कि तुम एसआई से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बनना चाहते हो लेकिन मैं तेरे को कांस्टेबल बनाउंगा। इसके बाद फिर से फोन कट गया। सरकारी नंबर पर हुई कॉल रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 189, 211, 294, 500, 506 व 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News