खुशखबरी : बहादुरगढ़ में 100 बैड के ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण शुरू, लाखों लोगों को होगा लाभ
सीएम मनोहर लाल ने तीन मार्च 2019 को 100 बेड के ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास कर दिया था, लेकिन करीब साढ़े तीन साल बाद इसका निर्माण शुरू हुआ है।;
बहादुरगढ़। देर आए, दुरुस्त आए की तर्ज पर शहर में करीब सौ करोड़ की लागत से 100 बैड के ईएसआईसी अस्पताल का निर्माण शुरू हो गया है। उम्मीद है कि इसके निर्माण से करीब 50 हजार बीमित समेत कुल 2 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विदित है कि सीएम मनोहर लाल ने तीन मार्च 2019 को 100 बेड के ईएसआई अस्पताल का शिलान्यास कर दिया था, लेकिन करीब साढ़े तीन साल बाद इसका निर्माण शुरू हुआ है।
दरअसल, बहादुरगढ़ में करीब 50 हजार कर्मचारी ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) में अंशदान करते हैं। ईएसआईसी मान कर चलती है कि एक अंशदाता का मतलब कम से कम चार लोगों का परिवार तो होता ही है। अर्थात बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के करीब 2 लाख लोग ईएसआई प्रदत्त स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े हुए हैं। ये तमाम लोग निगम से बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं लेने के हकदार हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 नवंबर 2018 को बहादुरगढ़ में 100 बिस्तर के ईएसआईसी हॉस्पिटल की अनुमति दी थी। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना एवं विकास निगम द्वारा विकसित सेक्टर-4बी में करीब पांच एकड़ जमीन चिन्हित की थी। सीएम मनोहर लाल ने 3 मार्च 2019 को इसका विधिवत रूप से शिलान्यास किया था। हालांकि सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करने में करीब साढ़े 3 साल लग गए। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के बाद जुलाई 2021 में 95 करोड़ 91 लाख 6 हजार 209 रुपए की लागत से टेंडर जारी किया था। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब अस्पताल का निर्माण भी शुरू हो गया है।
डिस्पेंसरी तीन, इलाज शून्य
बता दें कि क्षेत्र में ईएसआईसी के करीब हजारों बीमित कर्मचारियों को हर महीने वेतन से तय अंश देने के बावजूद चिकित्सा सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं मिलता। शहर में सालों पहले धर्मपुरा में एक ईएसआईसी डिस्पेंसरी होती थी। इसके बाद इसे शहर के किला मौहल्ला में शिफ्ट कर दिया गया। अब शहर के बादली रोड, सेक्टर-6 व लाइनपार में तीन डिस्पेंसरी हैं। मगर यहां ना तो इलाज होता है और ना ही दवाइयां मिल पाती हैं।
करीब 5 हजार फैक्ट्रियां हैं
बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा के अनुसार बहादुरगढ़ में करीब 5 हजार फैक्ट्रियां हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों के करीब एक लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से करीब 50 हजार कर्मचारी ईएसआईसी के तहत बीमित हैं। कामगारों के साथ ही उद्यमियों को भी अस्पताल का निर्माण शुरू होने का इंतजार था। तमाम टेंडर प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बहादुरगढ़ में 100 बेड के ईसीआईसी अस्पताल का निर्माण शुरू होने बीमित कर्मचारियों व उनके परिजनों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।