रोहतक : ठेकेदार को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
धमकी के बाद ठेकेदार (Contractor) के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। देर रात व्यापारी सिविल लाइन थाने (Police Station) पहुंचे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ठेकेदार के परिवार को सुरक्षा दी जाए।;
रोहतक। डीएलएफ कालोनी में रहने वाले ठेकेदार (Contractor) को एक बदमाश (Naughty) ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। बदमाश ने चेतावनी दी है कि बुधवार तक उसे उसके परिवार की हत्या (killing) कर दी जाएगी। घटना के बाद गुस्साए व्यापारी (Businessmen) रात को सिविल लाइन थाने पहुंचे और सुरक्षा की मांग की।
मामले के अनुसार, डीएलएफ कालोनी के रहने वाले संदीप अरोड़ा ने अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्य का ठेका लिया हुआ है। संदीप पालिका बाजार के प्रधान एवं व्यापारी नेता गुलशन निझावन का भतीजा हैं। उन्होंने बताया मंगलवार रात करीब नो बजे संदीप अरोड़ा के फोन पर एक नंबर से कॉल आई। बदमाश ने कहा कि तुमने हमारे जानने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट कर अच्छा नहीं किया, इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।आरोपित ने यहां तक की धमकी दी कि मैं भूपेंद्र राणा का भाई बोल रहा है। आरोपित ने धमकी दी कि उसके बारे में जानना है तो अंबाला जेल से पता कर लो।
धमकी के बाद ठेकेदार के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। देर रात व्यापारी सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ठेकेदार के परिवार को सुरक्षा दी जाए। जिस आरोपित ने धमकी दी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ठेकेदार का कहना है कि फोन करने वाले ने एक व्यक्ति से मारपीट करने की बात बताई है। वह उनके परिवार से ही है। पुलिस ने शिकायत लेकर छानबीन शुरू कर दी है पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है।