सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने महम चीनी मिल के पेराई सत्र की शुरुआत की
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने किसानों से चीनी मिलों में साफ सुथरा गन्ना पहुंचाने की अपील की। महम चीनी मिल में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में गन्ने का रेट देश में सबसे अधिक है।;
हरिभूमि न्यूज : महम
प्रदेश के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने महम में दी महम सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड के नए पेराई सत्र की शुरूआत हवन यज्ञ करके व पेराई मशीन का बटन दबाकर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज उन्होंने महम में पेराई सत्र की शुरूआत की है। इससे पहले वे प्रदेश में पांच चीनी मिलों का शुभारंभ कर चुके हैं। उन्होंने छठी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि आज किसानों के लिए भी खुशी का मौका है, क्योंकि वर्षभर किसान फसल की सेवा करता है और आज उसकी बिक्री का करने मौका है। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने किसानों से चीनी मिलों में साफ सुथरा गन्ना पहुंचाने की अपील की। महम चीनी मिल में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में गन्ने का रेट देश में सबसे अधिक है। पंजाब सरकार ने चुनाव के दबाव में गन्ने के रेट बढाए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में भी गन्ने के रेट बढा दिए हैं। अब हरियाणा में गन्ने की अगेती किस्त का रेट 362 रुपए व पछेती किस्म का भाव 355 रुपए है। महम चीनी मिल समेत प्रदेश में तीन मिलों में गुड़ व शक्कर बनाने का काम भी शुरू किया गया है। पारंपरिक तरीके से गुड़ बनाने की इस प्रक्रिया में पिछले साल कुछ कमियां रह गई थी, अब उन कमियों को भी दूर किया जाएगा।