हरियाणा में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में 2176 नए केस, ACS बोले- हमारे पास अब केवल ये दो विकल्प

हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण कि तीसरी लहर ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को कॉविड मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ है, प्रदेश के अंदर 1 दिन में 2176 कोविड-19 केस सामने आए हैं।;

Update: 2022-01-05 15:00 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण कि तीसरी लहर ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को कॉविड मरीजों की संख्या में विस्फोट हुआ है, प्रदेश के अंदर 1 दिन में 2176 कोविड-19 केस सामने आए हैं। सबसे भयानक स्थिति गुरुग्राम में बनी है जहां पहली बार आंकड़ा एक ही दिन में 1178 तक पहुंच गया है। दूसरे स्थान पर फरीदाबाद के मामले में जांच 259 के सामने आए हैं।

जानकारी अनुसार बुधवार को 35 मामले नए वेरिएंट के सामने आए हैं। जिलेवार आंकड़ों पर गौर करें तो बुधवार को हिसार में 36 सोनीपत में 131 और पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा करनाल में 75 पानीपत में 20 पंचकूला में 171 पॉजिटिव केस बुधवार को आए हैं जिसके बाद में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों की नींद उड़ गई है।

इसके अलावा अंबाला में भी कम मरीज नहीं हैं, बुधवार को 124 ताजा मामले हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री के जिले में आए हैं। सिरसा रफ्तार धीमी और बुधवार को पांच के सामने आए रोहतक में 24, यमुनानगर में 24, भिवानी में 5 कुरुक्षेत्र में 29 और महेंद्रगढ़ में 4 मामले जबकि 10 रेवाड़ी में 15 और झज्जर में 32 केस बुधवार को आए हैं। इसके अलावा फतेहाबाद में आठ, कैथल में 10, पलवल में 7, और चरखी दादरी में 2 व नूंह में 7 केस आए हैं। इस प्रकार बुधवार के दिन 2176 कुल मामले सामने आए हैं जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

एफसीआर पीके दास भी हुए संक्रमित, अन्य कईं अफसर पहले से चपेट में

हरियाणा में कोविड संक्रमण अब रफ्तार पकड़ गया है, हर रोज केसों में जबरदस्त उछाल आ रहा है। राज्य के आला-अफसर भी इससे बचे हुए नहीं हैं, बुधवार को प्रदेश के एफसीआर और बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एसीएस पीके दास कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि अब से पहले तीन वरिष्ठ पुलिस अफसर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पीके दास ने जहां बीती रात हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ में बैठक की थी। वहीं बुधवार को भी एफसीआर दिनभर बैठकों में व्यस्त रहे और उन्होंने दोपहर लंच से पहले हरियाणा राजस्व विभाग के अफसरों के साथ में बैठक की थी, सुबह ही कुछ शिकायत होने पर उन्होंने टेस्ट कराया था, शाम होते होते स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने उन्हें रिपोर्ट के बारे में बताया कि पॉजिटिव है। इसके बाद में दास ने खुद को आइसोलेट कर लिया है, बाकी अपने संपर्क में आए अफसरों को भी खुद की जांच कराने के लिए कहा गया है।

एसीएस और एफसीआर पीके दास का कहना है कि जिस हिसाब से केस बढ़ते जा रहे हैं, उसको देखते हुए अभी और सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत होगी। अभी हमने पांच जिलों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं, अगर संक्रमण नहीं थमा, तो सख्ती बरतनी होगी। एसीएस दास का कहना है कि हमारे पास में दो ही विकल्प हैं, या तो संपूर्ण लॉकडाउन या फिर सख्ती बरतने और समय से दुकान खोलने व  बंद करने के आदेश, इसलिए पहले यह ही कदम उठाया गया है।

अभी वीकेंड कर्फ्यू का इरादा नहीं

दिनभर आफिस में काम करते रहे एसीएस पीके दास का कहना है कि फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू लगाने का उनका कोई इरादा नहीं हैं। कईं जिलों में दुकानें बंद कराने के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि संक्रमण को देखते हुए ही यह समय रखा गया है, कोई भी दुकानदार व्यापारी आदेशों को लेकर खुश नहीं होते लेकिन मजबूरी में ही करने पड़ते हैं।

शराब व्यापारियों ने भी सौंपे ज्ञापन

एफसीआर ने माना है कि शराब के कारोबारियों ने भी कुछ जिलों में ज्ञापन आदि देकर उनको होने वाले नुकसान के बारे में बताया है। लेकिन संक्रमण और बढ़ते मरीजों को देखते हुए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता क्योंकि लोगों की जान हमें बचानी है।

मुख्य सचिव और कईं अफसरों की बढ़ी चिंता

आए दिन हो रही मीटिंग और वरिष्ठ एसीएस पीके दास के संक्रमित हो जाने के बाद में अब आला अफसरों की चिंता बढ़ गई है। कईं मीटिंग होने और उसमें श्री दास सहित कईं अफसरों के शामिल होने व संक्रमित हो जाने के बाद सभी की चिंता बढ़ गई है। इसके बाद में कईं अफसर जांच कराने पर विचार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News