Haryana में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 90 हजार पार, स्वास्थ्य मंत्री क्या बोले, पढ़े

कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य 90 हजार को पार कर लगातार ऊपर की ओर जा रही है। "अनलाक-4" में अब एक बार फिर से लोगों को बढ़ते संक्रमण (Infection) के कारण लाकडाउन के दिन याद आने लगे हैं।;

Update: 2020-09-13 13:19 GMT

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़। प्रदेश में कोरोना (Corona) का कहर और संक्रमण लगातार सिरदर्द बना हुआ है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पूरे मामले में चिंता में हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य 90 हजार को पार कर लगातार ऊपर की ओर जा रही है। "अनलाक-4" में अब एक बार फिर से लोगों को बढ़ते संक्रमण के कारण लाकडाउन (Lockdown) के दिन याद आने लगे हैं।

लेकिन केंद्रीय एडवाइजरी के हिसाब से चलना राज्यों की मजबूरी है। सूबे में गत तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो बीस से निचे मौतों वाला आंकड़ा नहीं आ रहा है। दो दिन पहले तक दो दर्जन से ज्यादा मौतें लगातार हो रही हैं। राज्य में हर रोज जारी होने वाले बुलेटिन पर भी नजर डालें, तो तीन सौ से ज्यादा मरीज गंभीर हालत में हैं, जिनका उपचार जारी है। इनमें मरीजों में 46 वेंटीलेटर जबकि आक्सीजन वाले मरीजों की संख्या 279 तक पहुंच गई है।

प्रदेश में मरने वालों के आंकड़े पर गौर करें, बीती रात भी बुलेटिन के हिसाब से सवा तीन सौ मरीजों की हालत गंभीर थी। जिसमें तो यह भी साढ़े नौ सौ के करीब पहुंच गए हैं। जिनमें से 280 आक्सीजन की सपोर्ट पर थे। इसके अलावा 42 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है। दो दिन पहले बुलेटिन में हर रोज लगभग दो दर्जन मौतों की पुष्टि की जा रही है। रिकवरी रेट भी इस समय 77.58 फीसदी बताया जा रहा है लेकिन रोजाना आने वाले पाजिटिव केसों की संख्या भी दो हजार से ऊपर बनी हुई है।

बस राहत की बात इतनी से है कि ठीक होने वालों की संख्या भी लगभग 69 हजार के करीब पहुंच गई है। एक दिन पहले की रिपोर्ट में 1,43,1602 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए हुए हैं। पिछले 36 घंटे में 25 से ज्यादा मौतें हुई हैं। अभी शनिवार की रिपोर्ट आना बाकी है।

राज्य लाकडाउन नहीं लगा सकते : विज

कुछ अर्सा पहले आक्सीजन स्पोर्ट औऱ वेंटीलटर पर इक्का-दुक्का मरीज हुआ करते थे। लेकिन हाल के दिनों में संख्या चिंता बढ़ाने वाली है। राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली जैसे शहर (ट्राईसिटी) में बढ़ते मरीजों के कारण खुद पूरे मामले में प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज चिंतित हैं। वे माहौल को लेकर चिंतित और लाकडाउन वाले दिनों को याद करने लगे हैं क्योंकि इन दिनों अनलाक का दौर चल रहा है, इसीलिए अब राज्यों के पास में कोई चारा नहीं रह गया है।

हरियाणा में हमने इसीलिए तीन करनाल और पीजीटआई रोहतक के अलावा अग्रोहा मेडिकल कालेज में क्रिटिकल कोरोना केयर सेंटर बना दिए गए हैं। सेहत मंत्री अनिल विज के परिवार में खुद कईं लोग कोरोना के कारण संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उनके भाई औऱ भतीजी भी पाजिटिव हो गए थे। हालांकि उनकी हालत अअब पहले से ठीक है। इसके पहले भी उनके सुरक्षा कर्मियों औऱ स्टाफ में कईं संक्रमित पाए गए थे।

मुख्यमंत्री और स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को मिल चुकी छुटटी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अब मेदांता से छुट्टी मिल चुकी है। पूर्व में वे पाजिटिव हो गए थे, इसी तरह से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी पहले गुरुग्राम मेदांता में रह चुके हैं। दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News