हरियाणा में कोरोना : कोविशील्ड की दोनों डोज लगवा चुके दो वृद्धों समेत 16 लोगों की मौत, 3148 नए केस, देखें जिलेवार सूची
प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.98 प्रतिशत पहुंच गया है वहीं मृत्यु दर भी 1.08 प्रतिशत हो गई है। एक्टिव केस घटकर 18595 पर आ गए हैं।;
हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 3148 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई, जबकि 5396 मरीजों ने कोरोना को हराया। वहीं 16 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में 32865 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.98 प्रतिशत पहुंच गया है वहीं मृत्यु दर भी 1.08 प्रतिशत हो गई है। एक्टिव केस घटकर 18595 पर आ गए हैं। इनमें से 17446 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है वहीं अन्य का अस्पताल में उपचार जारी है। हिसार में राजीव नगर के 65 वर्षीय तथा हांसी के अमर मार्केट के 83 वर्षीय वृद्ध की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। अहम बात यह भी है कि दोनों वृद्ध ने कोविशील्ड की दोनों डोज ली हुई थी।
बृहस्पतिवार को कहां कितने केस
गुरुग्राम में 896, फरीदाबाद में 277, हिसार में 193, सोनीपत में 215, करनाल में 64, पानीपत में 52, पंचकूला में 187, अंबाला में 120, सिरसा में 79, रोहतक में 108, यमुनानगर में 81, भिवानी में 117, कुरुक्षेत्र में 87, महेंद्रगढ़ में 117, जींद में 103, रेवाड़ी में 94, झज्जर में 56, फतेहाबाद में 34, कैथल में 46, पलवल में 124, चरखी दादरी में 72 और नूंह में 26 केस मिले।