हरियाणा में कोरोना : सोमवार को 34 लोगों की मौत, 6842 केस मिले
हरियाणा में कोरोना के कुल मामले 363813 हो चुके हैं। इनमें से 315002 लोग ठीक हो चुके हैं और 3448 लोगों की मौत हो चुकी है।;
हरियाणा में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोराेना के 6842 केस सामने आए और 34 लोगों की मौत भी हुई। वहीं 3663 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। हरियाणा में कोरोना के कुल मामले 363813 हो चुके हैं। इनमें से 315002 लोग ठीक हो चुके हैं और 3448 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी एक्टिव केस 45363 हैं और 3275445 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। रिकवरी दर घटकर 86.58 प्रतिशत पर आ चुकी है। सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में मिल रहे हैं।
सोमवार को कहां कितने केस मिले और मौत
गुरुग्राम में 1809 केस और पांच की मौत, फरीदाबाद में 1080 केस और दो की मौत, सोनीपत में 588 केस और तीन की मौत, हिसार में 527 केस और दो की मौत, अंबाला में 216 केस और तीन की मौत, करनाल में 215 केस, पानीपत में 351 केस और तीन की मौत, रोहतेक में 150 केस और दो की मौत, रेवाड़ी में 82 केस, पंचकूला में 277 केस और चार की मौत, कुरुक्षेत्र में 200 केस, यमुनानगर में 185 केस और एक की मौत, सिरसा में 119 केस और दो की मौत, महेंद्रगढ में 58 केस, भिवानी में 137 केस, झज्जर में 164 केस, पलवल में 32 केस और एक की मौत, फतेहाबाद में 202 केस और दो की मौत, कैथल में 99 केस और एक की मौत, जींद में 282 केस और सात की मौत, नूंह में 23 केस और चरखी दादरी में 46 केस।