यमुनानगर : अस्थाई जेल से भागकर कोरोना पॉजिटिव ने चोरी कर ली दो मोटरसाइकिल

पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान यूपी के जिला सहारनपुर के गांव कुटूबपुर निवासी संदीप उर्फ मुकेश के रुप में हुई। पूछताछ में आरोपित ने चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस दौरान आरोपित से दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।;

Update: 2020-10-05 07:26 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

वाहन चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश की अस्थाई जेेल से भागकर एक कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) ने यमुनानगर जिले में दो मोटरसाइकिलें चोरी कर ली। पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे चोरी की दोनों मोटरसाइकिलें (Motorcycles) बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी रमेश राणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के हमीदा हेड के नजदीक एक युवक संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल पर घूम रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर सुखविंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर जांच के लिए भेजा। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को पकड़ लिया। इस दौरान जांच टीम ने आरोपित से मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा। टीम ने थोड़ी सख्ती बरती तो आरोपित ने मोटरसाइकिल को चोरी की बताया। पुलिस ने तुरंत आरोपित को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान यूपी के जिला सहारनपुर के गांव कुटूबपुर निवासी संदीप उर्फ मुकेश के रुप में हुई। पूछताछ में आरोपित ने चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस दौरान आरोपित से दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।

आरोपित वाहन चोरी के मामले में सहारनपुर की जेल में बंद था

मामले की जांच कर रहे एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी रमेश राणा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपित वाहन चोरी के मामले में सहारनपुर की जेल में बंद था। उसकी वहां पर जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। जिसके बाद आरोपित को यूपी के मिर्जापुर विश्वविद्यालय में बनाई गई अस्थाई जेल में शिफ्ट कर दिया गया। करीब बीस दिन पहले आरोपित अस्थाई जेल से चकमा देकर फरार हो गया और यमुनानगर जिले में दो मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया।



Tags:    

Similar News