Corona Returns : हरियाणा में मिले 865 केस, विद्यार्थी संक्रमित मिलने से स्कूल करने पड़े बंद, सीएमओ आफिस में घुसा संक्रमण
सोमवार को 865 नए केस मिले और 519 लोग ठीक हुए और तीन लोगों की मौत हुई।;
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 865 नए केस मिले और 519 लोग ठीक हुए और तीन लोगों की मौत हुई। सोमवार को फतेहाबाद के दो स्कूलों मदर टेरेसा स्कूल के 7 छात्र और जाखल के राजकीय कन्या स्कूल की 12 छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस स्कूल में 16 छात्राएं पहले ही पॉजिटिव हो चुकी हैं। ऐसे में कई स्कूल बंद करने पड़े हें। वहीं, फतेहाबाद के बैंक कर्मचारी भी संक्रमित हैं। वहीं, दूसरी तरफ करनाल में 37 गृहणी, 5 बैंक कर्मचारी और कई छात्रों समेत 116 लोग संक्रमित मिले हैं। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
वहीं हरियाणा प्रदेश सचिवालय सीएमओ आफिस में कोविड संक्रमण ने एक बार फिर से रौद्र रुप दिखा दिया है। सरकार के मुख्य सचिव, सीआईडी चीफ आलोक मित्तल सहित नौ लोग पाजिटव हो गए हैं।
इस तरह से कहा जा सकता है, कि कोरोना की दूसरी लहर ने इस बार फिर से सीएम आफिस को चपेट में ले लिया है। सीएम के मुख्य प्रमुख सचिव डीएस ढ़ेसी जहां पहले ही संक्रमित होने के बाद में मेंदाता भर्ती हुए थे। वहीं अब एपीएससीएम अमित अग्रवाल को भी कोविड हो गया है। इसके अलावा राज्य सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन, सीएम के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम के पीए अभिमन्यु, तेजपाल सिंह और सीएम आवास पर दो कुक भी पाजिटिव मिले हैं। सूबे में लगातार बढ़ते जा रहे मामलों को लेकर अब चिंता बढ़ने लगी है।
कहां पर कितने केस मिले
सोमवार को गुरुग्राम में 121, फरीदाबाद में 36, सोनीपत में 38, हिसार में 12, अंबाला में 90, करनाल में 116, पानीपत में 40, रोहतक में 8, रेवाड़ी में 7, पंचकूला में 78, कुरुक्षेत्र में 73, यमुनानगर में 89, सिरसा में 14, महेंद्रगढ़ में 14, भिवानी में 1, झज्जर में 3, पलवल में 1, फतेहाबाद में 49, कैथल में 29, जींद में 46, चरखी दादरी और नूंह में कोई केस नहीं मिला। वहीं सोमवार को तीन लोगों की काेरोना से मौत भी हुई और 519 लोग ठीक भी हुए।
कोरोना अपडेट
कुल केस : 280693
ठीक हुए : 271894
कुल मौत : 3101
रिकवरी दर : 96.87 प्रतिशत
वैक्सिनेशन : 1157363