कोरोना ने गृहमंत्री अनिल विज को दिखाया आईना, वैक्सीन का टीका लगवाने के बावजूद भी पॉजिटिव

कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने के बावजूद भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) हो जाना सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग के परीक्षण पर बड़ा सवाल पैदा करता है;

Update: 2020-12-05 07:39 GMT

Haryana : प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद में उन्हें अंबाला छावनी के सिविल हास्पीटल में भर्ती कराया गया गया है।बीस नवंबर को भारत बायोटिक की डोज खुद अनिल विज ने खुद को लगवाई थी। अब विज के कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद में नई बहस छिड़ गई है, लेकिन कंपनी की ओऱ से दावा किया जा रहा है कि विज को कोरोना हो जाने का अर्थ यह नहीं है कि दवा फेल हो गई है। विज को पहली डोज लगी थी, दवा का असर दो वैक्सीन लगने के बाद में होता है।

अनिल विज के संक्रमित हो जाने के बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से सफाई जारी की गई है। दो डोज देने के बाद में ही वैक्सीन का असर होता है, जबकि विज को एक ही डोज दी गई थी।

खुद किया अनिल विज ने ट्वीट

एक दिन पहले शुक्रवार की देर शाम तक हरियाणा सचिवालय में फाइलें निकाल रहे और जजपा नेता दिग्विजय चौटाला से मिलने वाले विज ने शनिवार की सुबह सुबह ट्वीट किया है। विज ने अपने टिवीट में बताया कि वे कोविड पाजिटिव पाए गए हैं, इसीलिए मेरे संपर्क में आए लोगों को अपना कोविड टेस्ट कराना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट, विज की कुशलता के लिए

गृहमंत्री अनिल विज जी आपके कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला, मुझे विश्वास है कि आप अपनी दृढ़ सख्ती से इस बीमारी देंगे, ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Tags:    

Similar News