राहत के साथ आफत भी : हरियाणा में कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी, मौत का आंकड़ा बढ़ा
शनिवार को पिछले दो दिनाें के मुकाबले कम केस सामने आए जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ प्रतिदिन बढ़ रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस एक लाख से भी ऊपर पहुंच गए हैं।;
हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। वहीं चिंता की बात है कि कोरोना से होेने वाली माैताें का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 13588 केस सामने आए। जबकि शुक्रवार को 13833 केस और वीरवार को 13947 केस मिले थे।
शनिवार को कोरोना से 125 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को 98 और वीरवार को 97 लोगों की मौत हुई थी। शनिवार को 50823 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 13588 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 8509 लोगों ने कोरोना को मात दी और ़125 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव केस 102516 से भी ऊपर पहुंच चुके हैं और रिकवरी दर 78.70 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 501566 केस मिल चुके हैं जिनमें से 394709 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 3828942 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
शनिवार को कहां पर कितने केस मिले
गुरुग्राम में 4099 केस और 12 लोगों की मौत, फरीदाबाद में 1751 केस और पांच की मौत, सोनीपत में 920 केस और तीन की मौत, हिसार में 897 केस और 17 की मौत, अंबाला में 365 केस और 9 की मौत, करनाल में 740 केस और पांच की मौत, पानीपत मेंं 549 केस और 12 की मौत, राेहतक में 348 केस और चार की मौत, रेवाड़ी में 236 केस और दो की मौत, पंचकूला में 446 केस और 12 की मौत, कुरुक्षेत्र में 211 केस और चार की मौत, यमुनानगर में 333 केस और चार की मौत, सिरसा में 409 केस और चार की मौत, महेंद्रगढ़ में 526 केस, भिवानी में 312 केस और आठ की मौत, झज्जर में 264 केस और चार की मौत, पलवल में 100 केस और एक की मौत, फतेहाबाद में 291 केस और सात की मौत, कैथल में 207 केस और चार की मौत, जींद में 458 और चार की मौत, नूंह में 105 केस और चरखी दादरी में 21 केस और चार की मौत।