हरियाणा में फिर फैल रहा कोरोना, रविवार को 305 केस मिले
तमाम जिलों से कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने की खबरें आने लगी हैं। इसे लेकर सरकार ने बैठकें शुरू कर दी हैं। लोगों को एडवाइजरी भी जारी कर दी गई कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें।;
कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रदेश में फिर से चिंता बढ़ा दी है। तमाम जिलों से कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने की खबरें आने लगी हैं। इसे लेकर सरकार ने बैठकें शुरू कर दी हैं। लोगों को एडवाइजरी भी जारी कर दी गई कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें। प्रदेश के गृह और सेहत मंत्री अनिल विज पिछले कई दिनों से लगातार बैठकें कर रहे हैं और अधिकारियों को कोरोना की गाइडलाइन के मुताबिक निर्देश भी दे रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना मामलों को लेकर लापरवाही न बरतें।
लोगों को सख्त हिदायत दें कि लोग अनावश्यक घरों से न मिकलें। बच्चों और बुजुर्गों के लिए खासतौर पर सख्त नियम बनाए गए हैं। सख्त नियम बनाए गए हैं कि बिना मास्क घर से निकले और पकड़े गए तो चालान तय है। कोरोना के संक्रमित नए मामलों की बात करें तो रविवार को सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 63, करनाल में 45, कैथल में 38, कुरुक्षेत्र में 29 और यमुनानगर में एक साथ मिले 25 नए केस मिले हैं। नारनौल में एक 10 साल का बालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को पूरे प्रदेश में 305 केस पॉजिटिव मिले और 172 लोग ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिव रेट 4.70 है और रिवकरी रेट 98.13 है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव केस 272520 मिल चुके हैं और 267433 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 3056 लाेगों की मौत हो चुुकी है।
रविवार को कहां कितने केस मिले
गुरुग्राम में 63, करनाल में 45, कैथल में 38, पंचकूला मेंं 30, फरीदाबाद में 12, सोनीपत में 3, हिसार में 1, अंबाला में 29, पानीपत में 1, रोहतक में 2, रेवाड़ी में 0, कुरुक्षेत्र में 29, यमुनानगर में 25, सिरसा में 2, महेंद्रगढ में 1, भिवानी में 6, झज्जर में 2, पलवल में 2, फतेहाबाद में 0, जींद में 13, नूंह में 0 और चरखी दादरी में 1 केस मिला।