Corona Update : हरियाणा के इस जिले में कोरोना से एक हजार लोगों की मौत
इस जिले में अभी तक 5 लाख 57 हजार 132 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 88 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 50 हजार 692 लोग रिकवर हो चुके हैं।;
हरिभूमि न्यूज : हिसार
हरियाण के हिसार जिले में कोरोना संक्रमण अब तक 1000 लोगों को निगल चुका है। कोरोना की पहली लहर में 327 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था, जबकि दूसरी लहर में अब तक 673 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड पोर्टल पर मंगलवार को 8 और संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अपडेट किया गया। उधर, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 114 नए केस सामने आए, जबकि 275 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया। नए मरीजों की संख्या घटने व ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से जिले में रिकवरी रेट फीसद 95.50 पर पहुंच गया है।
अब तक 53 हजार से अधिक मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन अनुसार जिले में अभी तक 5 लाख 57 हजार 132 लोगों की टेस्टिंग में संंक्रमण के 53 हजार 88 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से कुल 50 हजार 692 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए, जबकि 275 संंक्रमितों को कोरोना से रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब एक हजार 557 सक्रिय मरीज हैं। संक्रमण से मरने वाले मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 1000 पर पहुंच गया है। जिला में कोरोना संक्रमितों को रिकवरी रेट बढ़कर 95.50 फीसद हो गया है।