पीएचसी, सीएचसी व सब-सेन्टर पर भी लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
सहकारिता मंत्री ने यह जानकारी रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोविड मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के दौरान दी। उन्होंने यह भी कहा कि पीएचसी, सीएचसी व सब-सैन्टर पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।;
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन के मामले में राज्य के लोगों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं हैं और जिन व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है उन्हें दूसरी डोज अवश्य लगेगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से निपटने के लिए जितनी मात्रा में दवाइयों की जरूरत होगी, उससे अधिक मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजों को निर्धारित किया गया है, यदि आवश्यकता पड़ी तो जिला अस्पतालों को भी निर्धारित किया जाएगा।
सहकारिता मंत्री ने यह जानकारी रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में कोविड मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के दौरान दी। उन्होंने यह भी कहा कि पीएचसी, सीएचसी व सब-सैन्टर पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
सहकारिता मंत्री ने नागरिक अस्पताल में 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग बनाये गये काउंटर पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बातचीत की और पूछा की उन्हें वैक्सीन लगवाते समय कोई असुविधा तो नहीं हुई। इस पर लोगों ने बताया कि उन्हें वैक्सीन कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं आ रही है। सरकार व प्रशासन की ओर से अच्छा कार्य किया जा रहा है। डॉ बनवारी लाल ने बताया कि रेवाड़ी में 25 केंद्रो पर वैक्सीन का कार्य सन्तोषजनक ढ़ंग से किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ऐसा हथियार है जिसके दम पर हम इस कोरोना महामारी को रोक सकते हैं, इसलिए अपना नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
सहकारिता मंत्री ने नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए ताकि लोगों को ऑक्सीजन से संबंधी कोई परेशानी न आए। उन्होंने नागरिक अस्पताल के ऑक्सीजन स्टॉक के बारे में भी जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि लोगों की रोजी-रोटी को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील प्रदान की गई है। लोगों को चाहिए कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। इससे पूर्व, डॉ बनवारी लाल ने बावल के अस्पताल में भी कोविड से संबंधित आवश्यक सुविधाओं, वैक्सीनेशन, आइसोलेशन वार्ड, एंबुलेंस बसों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।