Corona Virus : हरियाणा में 21 नए केस मिले और एक की मौत, देखें कोरोना अपडेट
प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 770432 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 760096 लोग ठीक हो चुके हैं और 9672 की मौत हो चुकी है।;
Corona Virus : हरियाणा में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुुई है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 21 केस मिले और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं 16 लोग रिकवर हुए। हरियाणा में अभी तक कुल 770432 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से 760096 लोग ठीक हो चुके हैं और 9672 की मौत हो चुकी है। अभी 664 एक्टिव केस हैं और 15826329 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
शुक्रवार को कहां कितने केस मिले
शुक्रवार को गुरुग्राम में पांच, फरीदाबाद में एक, पंचकूला में चार, सिरसा में एक, रोहतक में एक, कैथल में सात और पलवल मेें दो केस मिले। इनसे अलग जिलों में कोई केस सामने नहीं आया।