Corona Virus : हरियाणा में फिर बढ़ा कोरोना, कल के मुकाबले आज ज्यादा केस मिले
मंगलवार को 94 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद एक्टिव केस 1082 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत है।;
हरियाणा में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते दिखाई देने लगे हैं। मंगलवार को प्रदेश में सोमवार के मुकाबले ज्यादा केस सामने आए। साेमवार को 54 केस मिले थे जबकि मंगलवार को 73 लोग संक्रमित मिले। मंगलवार को दस लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को भी दस लोगों ने जान गवाई थी। मंगलवार को 94 लोगों ने कोरोना को मात दी जिसके बाद एक्टिव केस 1082 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.62 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 769030 केस मिल चुके हैं जिनमें से 758442 लोग ठीक हो चुके हैं और 9506 की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को केस मिले
मंगलवार को गुरुग्राम में 9, फरीदाबाद में 2, सोनीपत में 9, हिसार में 0, अंबाला में 0, करनाल में 3, पानीपत में 0, रोहतक में 2, रेवाड़ी में 18, पंचकूला में 4, कुरुक्षेत्र में 0, यमुनानगर में 3, सिरसा में 5, महेंद्रगढ़ में 1, भिवानी में 0, झज्जर में 3, पलवल में 10, फतेहाबाद में 2, कैथल में 2, जींद, नूंह और चरखी दादरी में कोई केस नहीं मिला।