बिजली निगम का एएलएम ही करा रहा था चोरी, केबल काटकर झुग्गियों में हो रही थी सप्लाई

पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी।;

Update: 2023-07-09 07:00 GMT

Rewari News : बिजली निगम (Bijli Nigam) की टीम ने धारूहेड़ा की सहगल कॉलोनी के पास स्लम बस्ती में हो रही बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी (Electricity Theft) पकड़ी है। निगम के एसडीओ (SDO) ने एक आउटसोर्स सहायक लाइनमैन सहित दो लोगों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।

निगम के एसडीओ रविंद्र कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि धारूहेड़ा निवासी अजय ने निगम को शिकायत दर्ज कराते हुए स्लम बस्ती में बिजली चोरी होने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्होंने जेई ओमप्रकाश, दयानंद और एएफएम आनंद प्रकाश को साथ लेकर पुलिसबल की सहायता से स्लम बस्ती में रेड की। लगभग 100 घरों में से अधिकांश बंद थे, जबकि 19 घरों में अंडरग्राउंड एलटी लाइन काटकर बिजली की जा रही थी।

झुग्गी में रहने वाले कूच बिहार निवासी विकास ने बताया कि एएलएम प्रदीप जेलदार निवासी खरखड़ा झुग्गी में रहने वाले इशिरिया के साथ मिलकर बिजली की चोरी करा रहा था। इसके बाद एएलएम झुग्गी में रहने वाले लोगों से वसूली करता था। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- Jind News : बाइक सवार बदमाशों ने दावत हवेली पर की फायरिंग, होटल संचालक से मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी  

Tags:    

Similar News