Haryana Assembly Winter Session : हरियाणा विधानसभा में उठा भ्रष्टाचार का मुद्दा, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बोले...
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा, हमारी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़े फैसले लिए गए और लिए जा रहे हैं।;
Haryana Assembly Winter Session : हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। हमारी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़े फैसले लिए गए और लिए जा रहे हैं। हम प्रदेश में भ्रष्टाचार पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने चौ.मामन खान द्वारा नूंह जिले में पुन्हाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत हाजीपुर में वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 के दौरान मनरेगा में भ्रष्टाचार के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी।
उन्होंने कहा कि क्योंकि मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का पूर्ण भौतिक रिकॉर्ड खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुन्हाना के कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। इस कारण विभाग द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से पूर्ण डिजिटल रिकॉर्ड प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया है। यह रिकॉर्ड प्राप्त होने के उपरांत अधीक्षक अभियंता, पंचायती राज सतर्कता विंग, रोहतक द्वारा 2 महीने की अवधि के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि विभाग का सतर्कता विंग यह जांच दो महीने की अवधि के भीतर पूरा नहीं कर पाता तो यह जांच विजिलेंस को सौंप दी जाएगी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि उक्त जांच रिपोर्ट प्राप्त होने उपरांत मनरेगा के कार्यों में कथित भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सरकार द्वारा कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि दो जिलों नामत: सिरसा व पलवल में सरकार द्वारा मनरेगा के कार्यों में खामियां पाई जाने के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने का कार्य किया गया।
भिवानी में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि भिवानी शहर की राजीव कॉलोनी एवम त्रिवेणी जोहड़ी में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 9 करोड़ 73 लाख रुपए की बजट मंजूर कर दिया गया है। सहकारिता मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक जगह का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जल्द ही इसका निपटान होने की संभावना है। इसके अलावा देव नगर के लिए भूमि उपलब्ध करवाई गई है उसे चिन्हित करके जल्द ही बूस्टिंग स्टेशन बनाया जायेगा।
झज्जर जिला के कई गांव में पेयजल आपूर्ति
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि झज्जर जिला के कई गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है सहकारिता मंत्री विधानसभा सत्र शीतकालीन सत्र के दौरान एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लड़ायान सहित 6 गांव की धोलेडा डिस्ट्रीब्यूट से जल समूह योजना का कार्य भी 31 मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पर 285 लाख रुपए की लागत आयेगी। इसके अलावा सालावास अंबोली सहित नौ गांव की पेयजल योजना को भी आगामी जुलाई माह तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोहनबाड़ी, हुमायूंपुर आदि गांव में भी जनसंख्या अनुसार पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत भी झज्जर जिला के कई गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि किसी गांव में निर्धारित नॉर्म से कम पेयजल की आपूर्ति न हो। इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है।
जुआ में बरसाती पानी के निकासी के लिए ड्रेन
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जुआ में बरसाती पानी के निकासी के लिए लगभग 1700 फुट लम्बी एक ड्रेन ग्राम पंचायत की जमीन में से खोद दी गई है और इस ड्रेन को पक्का करने के लिए 105.00 लाख रूपए की लागत की योजना को आगामी हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड (एचएसडीआर & एफसीबी) की 54वीं बैठक के एजेंडे में अनुमोदन के लिए डाल दिया गया है। दलाल यहां हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।