पार्षद पति का रेवाड़ी नगर परिषद कार्यालय में हंगामा, महिला कर्मियों की मौजूदगी में निकालीं गालियां ... VIDEO

गुस्साए कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में मौजूद चेयरमैन पूनम यादव से इसकी शिकायत की। चेयरमैन ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया।;

Update: 2022-09-15 11:33 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

नगर परिषद प्रांगण का माहौल गुरुवार शाम उस समय हंगामेदार हो गया, जब एक पार्षद के पति ने नप कार्यालय के क्लर्क को अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। जिस समय पार्षद पति आपा खोकर अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे उस समय वहां महिला कर्मचारी भी मौजूद थीं। गुस्साए कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में मौजूद चेयरमैन पूनम यादव से इसकी शिकायत की। चेयरमैन ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया।

एक महिला पार्षद के पति ने क्लर्क रामरतन से एनडीसी का कार्य करने को कहा। क्लर्क ने पार्षद के पति को बताया कि वह एनडीसी की डिटेल नोट करा दें। समय मिलते ही वह उनका काम कर देगा। पार्षद पति ने क्लर्क को कहा कि उसका काम इसी समय होना चाहिए। क्लर्क ने खुद को दूसरे काम में व्यस्त बताया तो पार्षद पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आरोप है कि पूरे स्टाफ के बीच पार्षद के पति ने जोर-जोर से क्लर्क को अश्लील गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी। इससे वहां मौजूद महिला कर्मचारियों को काफी शर्मसार होना पड़ा। इसी बीच कुछ अन्य पार्षद भी वहां एकत्रित हो गए। यह लोग पार्षद पति के इस व्यवहार की निंदा करने लगे।

एकजुट होकर पहुंचे चेयरमैन के पास

पार्षद पति के इस व्यवहार से नपा कार्यालय के कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया। यह कर्मचारी महिला कर्मचारी के साथ चेयरमैन पूनम यादव के कार्यालय में गए। वहां उन्होेंने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद का पति आए दिन उल्टे-सीधे कार्य कराने का प्रयास करता है। कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करना उसकी आदत में शुमार हो चुका है। नगर परिषद प्रांगण में सरेआम गाली-गलौज करने से महिला कर्मचारियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। चेरयमैन के पति बलजीत यादव ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। पूनम यादव ने कर्मचारी और पार्षद के बीच हुई नोंकझोंक की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया कि वह अपने कार्यालय में मौजूद थी। उनके बीच आपस में क्या हुआ, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News