दंपती ने की आत्महत्या : पति ने जहरीला पदार्थ खाकर पत्नी को बताया तो उसने भी उठाया खाैफनाक कदम

जींद के गांव रधाना में सोमवार को दंपती ने संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों को मानसिक रूप से परेशान बताया है।;

Update: 2022-05-02 10:58 GMT

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव रधाना में सोमवार को दंपती ने संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दोनों को मानसिक रूप से परेशान बताया है। सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपती के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए। गांव रधाना निवासी सत्यवान 52 तथा उसकी पत्नी गुड्डी 48 ने सोमवार को संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों के हालात बिगडने पर उन्हें शहर के निजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सत्यवान पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। सोमवार को मकान के अंदर जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। बाहर निकलकर उसने अपनी पत्नी गुड्डी को जहर निगलने के बारे में बताया। जिस पर गुड्डी ने भी घर में रखी सल्फास की गोलियां निगल ली। मृतक दंपती के बेटे मोहित ने बताया कि उसके पिता का कुछ समय से मानसिक संतुलन बिगडा हुआ था। जिसका इलाज भी चला हुआ था।

पिछले तीन दिनों से सल्फास निगलने की बात कह रहा था, उसके पिता द्वारा सल्फास निगलने के बारे में जब उसकी मां को पता चला तो उसने भी जहर निगल लिया। सदर थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए। सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि व्यक्ति का मानसिक संतुल्र बिगडा हुआ था। पहले व्यक्ति ने फिर उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। किसी प्रकार का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है। शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags:    

Similar News