प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या: अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान
युवक की पहचान गांव मोहाना निवासी कृष्ण (22) के रूप में हुई। युवती बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली निकली। उसकी उम्र 18 साल थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर शवों की शिनाख्त कराई। जिसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज, सोनीपत: अंबाला-दिल्ली रेलवे लाइन पर रविवार को एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। प्रेमी जोड़े ने हरसाना कलां रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूद कर अपनी जान दी है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लिया। हालांकि पुलिस को पहले जानकारी मिली थी कि एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दो शव पड़े। पुलिस ने शवों की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो पाई। इसी बीच शवों को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बाद शवों की शिनाख्त हुई तो पता चला कि मरने वाले एक दूसरे से प्रेम करते थे और शनिवार से ही लापता थे।
इसमें युवती के परिजनो ने रात को बहालगढ़ थाना में युवक के खिलाफ बहकाकर भगा ले जाने का केस भी दर्ज करवा दिया था। जीआरपी पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि युवती की मौसी युवक के पड़ोस में रहती है। जिसके घर आने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।
जानकारी अनुसार रविवार तड़के करीब पांच बजे पानीपत की तरफ से दिल्ली जा रही ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने आत्महत्या कर ली। लोको पायलट ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जिसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना के बाद पहुंची रेलवे पुलिस ने मौके पर युवक-युवती के शव पड़े मिले। मशक्कत के बाद युवक की पहचान गांव मोहाना निवासी कृष्ण (22) के रूप में हुई। युवती बहालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली निकली। उसकी उम्र 18 साल थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर शवों की शिनाख्त कराई। जिसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक के पड़ोस में युवती की मौसी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक कृष्ण के गांव में युवती की मौसी रहती है। युवती की मौसी का घर कृष्ण के घर के पड़ोस में ही है। काफी समय पहले युवती अपनी मौसी के घर आई थी। यहां पर दोनों में बातचीत हो गई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। प्रेम-प्रसंग की भनक परिजनों को भी लग गई थी, इसीलिए दोनों पर पाबंदियां लगाई गई थी।
रात को दर्ज करवाया था केस
युवक व युवती शनिवार को लापता हो गए थे। जब युवती के परिवार को पता लगा कि युवक अपने घर से गायब है तो उन्होंने उसके खिलाफ बहालगढ़ थाना में शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने युवक के परिजनों को भी बहालगढ़ बुलाकर पूछताछ की थी। कोई जानकारी नहीं मिलने पर शनिवार रात को कृष्ण के खिलाफ बहालगढ़ थाना में युवती को बहकाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था