जमीनी विवाद को लेकर चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, गोली लगने से एक की मौत, छह लोग घायल
एक प्लॉट पर मकान बनाने को लेकर मेवात के गांव नहेदा में अजीज व रशीद दोनों चचेरे भाईयों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया था।;
हरिभूमि न्यूज : नूंह
मेवात के बिछौर थाना एरिया के गांव नहेदा में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं दोनों गुटों के करीब आधा दर्जन लोग गोली व लाठी, डंडा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक प्लॉट पर मकान बनाने को लेकर गांव नहेदा में अजीज व रशीद दोनों चचेरों भाईयों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी, लाठी, डंडों के साथ फायरिंग हुई। झगडे में एक पक्ष के अजीज की पेट में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अब्दुल के सिर में गंभीर चोट लगी है। बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के रशीद के लडक़े मौसिम के हाथ व पैर में गोली लगी है। जबकि दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
वहीं बिछौर थाना प्रभारी रमेशचंद ने बताया कि झगड़े की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों तरफ से शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी। झगडे के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोबारा कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।