Corona virus : कोविड संबंधित जानकारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी, 24 घंटे मौजूद रहेंगे कर्मचारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलएनजेपी अस्पताल में एक कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया है और इस कंट्रोल का 01744-270262 दूरभाष नंबर को जारी किया गया है। इस नंबर पर संपर्क कर लोग वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी ले सकते है।;

Update: 2022-01-13 08:33 GMT

कुरुक्षेत्र :  नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि जिला में जिन लोगों ने अभी तक कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लगवाई है या दूसरी डोज लंबित है उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके व्यक्ति टीकाकरण केंद्रों सहित वैक्सीन संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है और जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि जिल वासियों की वैक्सीनेशन व कोविड के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलएनजेपी अस्पताल में एक कोविड-19 कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया है और इस कंट्रोल का 01744-270262 दूरभाष नंबर को जारी किया गया है। इस नंबर पर संपर्क कर लोग वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी ले सकते है। यह नंबर सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे लगातार चल रहा है। इस दूरभाष नंबर पर जिले का कोई भी नागरिक कॉल करके कोविड से संबंधित जानकारी व सहायता ले सकता है। इस कोविड-19 कंट्रोल रुम में 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहेंगे और इस नंबर पर आने वाली कॉल को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए भी 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। किशोरों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है और प्रतिदिन किशोर बढ़-चढक़र टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे है। किशोरों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे टीकाकरण संबंधी किसी प्रकार का संशय अपने मन में ना रखें और कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य की गई है। इसके अलावा, जिन लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है उनके लिए भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य है। लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले और जहां तक संभव हो अपने घर में ही रहें।

Tags:    

Similar News