Covid vaccination :15 से 18 के मध्य आयु वर्ग के टीकाकरण में रेवाड़ी टॉप पर, नूहं जिला अंतिम पायदान
15 से 18 मध्य के आयु वर्ग में तीन जनवरी से टीकाकरण शुरू किया गया। इसी 15 से 18 आयु वर्ग में कक्षा नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं और स्कूल जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण में लगी हुई हैं।;
हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शुरू किए किशोरों के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में जिला महेंद्रगढ़ प्रदेश में 13वें नंबर पर है, जबकि महेंद्रगढ़ जिले की कोख से निकला रेवाड़ी जिला टॉप पर है। प्रदेश के कुल 22 जिलों में नूहं जिला अंतिम पायदान पर है। जिले में 15 से 18 साल तक के 55788 किशोर-किशोरियों को कोरोना रोधी टीकाकरण के योग्य माना गया है तथा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए यह अभियान गत तीन जनवरी से शुरू हुआ था।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए विभिन्न आयु वर्ग में टीकाकरण किया जा रहा है। शुरू में जहां 60 प्लस तथा 45 प्लस को टीकाकरण शुरू किया गया था, वहीं बाद में इसे 18 साल से ऊपर की आयु के युवाओं को भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू किया गया। बाद में इसका और विस्तार करते हुए 15 से 18 मध्य के आयु वर्ग में भी गत तीन जनवरी से टीकाकरण शुरू किया गया। इसी 15 से 18 आयु वर्ग में कक्षा नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हैं और स्कूल जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीकाकरण में लगी हुई हैं।
इसी के चलते जिला महेंद्रगढ़ में सरकार ने 55788 किशोर-किशोरियों का लक्ष्य बनाकर टीकाकरण शुरू किया था और अब तक 37903 को पहली डोज तथा 6587 को दूसरी डोज लगाई गई है। यह अभियान अभी जारी है तथा आगे भी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटी रहेंगी। जबकि रेवाड़ी जिले में 15 से 18 मध्य आयुवर्ग के लाभार्थी किशोरों की संख्या 52500 निर्धारित है और इसमें से करीब 43201 किशोरों का प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है।
प्रदेश के सभी 22 जिलों की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की कोरोनारोधी टीकाकरण मुहिम की 15 से 18 के मध्य आयु वर्ग की प्रथम डोज की जारी रिपोर्ट अनुसार रेवाड़ी जिले में 82 प्रतिशत, गुरुग्राम में 79, करनाल में 74, फरीदाबाद, कैथल और पंचकुला में 73 प्रतिशत, पानीपत में 71, पलवल जिला में 70, भिवानी में 69, चरखी दादरी जिला में 68, कुरूक्षेत्र जिला में 67, झज्जर में 65 प्रतिशत, महेंद्रगढ़ में 62 प्रतिशत, हिसार व अंबाला में 61 प्रतिशत, यमुनानगर जिला में 59, सोनीपत व रोहतक जिला में 57 प्रतिशत, सिरसा व जींद में 56 प्रतिशत, फतेहाबाद में 45 प्रतिशत व नूहं में 38 प्रतिशत किशोरों को प्रथम डोज लगी है।
31 दिसंबर 2007 तक जन्में किशोर करवा लें टीकाकरण
सरकार ने 15 वर्ष तक के किशोरों के लिए जन्मतिथि की डेट निश्चित की है। टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 से 18 के मध्य आयु वर्ग के लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2007 तिथि निर्धारित की है। इससे पहले जन्में सभी आयु वर्ग में किशोर-किशोरी टीकाकरण करवा सकते हैं।
प्रयास और तेज करेंगे
टीकाकरण अभियान के नोडल अफसर डा. नरेंद्र ने बताया कि रेवाड़ी जिले की आबादी हमारे जिले से ज्यादा है, लेकिन सरकार ने वहां के किशोर-किशोरियों की संख्या हमारे से कम आंकी है, जो गलत है। इस गलती के कारण ही रेवाड़ी को आगे दिखाया जा रहा है। यदि उनका डाटा सही निकाला जाए तो स्थिति उलटी मिलेगी। जिला महेंद्रगढ़ में टीकाकरण करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।