Hisar में गाय की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

हिसार के पटेल नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2020-06-19 11:48 GMT

हिसार। पटेल नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। एक व्यक्ति ने गाय (Cow) के दूध नहीं देने पर लाठी से पीट पीटकर हत्या (killing) कर दी। घटना से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष है। क्षेत्रवासियों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। आरोपित अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

लोगों का कहना है कि पटेल नगर-गांधी नगर में सुबह 7 के करीब क्षेत्रवासी आरोपित मोहित

ने गाय के दूध नहीं देने पर उसके सिर पर लाठी से कई वार किए। इस घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गोरक्षा दल हरियाणा के संरक्षक सीताराम सिंगल, समाजसेवी गोविंद मधु तथा नगर पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा मौके पर पहुंचे। गाय के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहाजपुल पशु अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सीताराम सिंघल ने गाय के हत्यारोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासी रामकिशन ने आरोपित के खिलाफ पीएलए चौकी में शिकायत दी है।

गाय भी खुद की नहीं थी

पार्षद महेंद्र जुनेजा का कहना है कि जिस युवक पर गाय की हत्या का आरोप लगा है। वह खुद गाय का मालिक भी नहीं था। क्षेत्र में कुछ लोगों ने सड़क पर टैग लगी गायों के सुबह-शाम दूध निकालने की बारी लगा रखी थी।



Tags:    

Similar News