पानीपत में सरकारी विभागों पर करोडों के बिजली बिल बकाया

-बिजली निगम ने बकायेदारों को बिल जमा करने को पत्र लिखे, जनहित के चलते नहीं काटे जा रहे है बकायेदार सरकारी विभागों के बिजली कनेक्शन;

Update: 2023-01-01 07:31 GMT

पानीपत। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के पानीपत सर्कल क्षेत्र में सरकारी महकमों पर करोडों रूपये के बिजली बिल बकाया है। पानीपत जिला क्षेत्र में सरकारी स्कूल से लेकर अस्पताल और पंचायत घर तक कोई भी सरकारी विभाग  बिजली बिल जमा करवाने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे जिले में सभी सरकारी विभागों का बिजली बिल बकाया है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) का नौ करोड़ से ज्यादा  बकाया है। इसके साथ पंचायत घरों पर 103 लाख रूपये, सरकारी अस्पताल का 77 लाख रुपये बकाया है।

इसके अतिरिक्त  बिजली निगम के पानीपत सर्कल  अधीक्षक अभियंता धर्मबीर छिक्कारा के अनुसार  आम उपभोक्ताओं, उद्यमियों आदि के साथ साथ सरकारी विभागों के प्रतिष्ठानों पर भी  करोडों रूपये बिजली बिल के रूप में बकाया है। वहीं सरकारी विभाग बकाया बिजली बिल जमा करने का नाम नहीं ले रहे हैं।

उनके अनुसार  निगम की ओर से  बकायेदार सरकारी विभागों को पत्र लिख कर,  बकाया बिजली बिल जमा करने का आग्रह कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि बिजली निगम चाहे तो बकायेदार सरकारी विभागों के बिजली कनेक्शन काट सकता है, वहीं बिजली निगम जनहित में सरकारी विभागों के बिजली कनेक्शन नहीं काट रहा है, यदि सरकारी अस्पताल की बिजली काटेंगे तो मरीजों को और सरकारी स्कूल की बिजली काटेंगे तो विद्यार्थियों को परेशानी होगी।

वर्तमान में पानीपत जिला के 233 पंचायत घर पर 103 लाख, पीडब्ल्यूडी पर 199 लाख, पुलिस विभाग पर 25 लाख, शिक्षा विभाग पर 77 लाख, स्वास्थ्य विभाग पर 32 लाख, मार्केट कमेटी पर 36 लाख, हुडा पर 22 लाख लाख रूपये के बिजली बिल बकाया है। इनके अलावा अन्य विभागों पर भी करोडों रूपये के बिजली बिल बकाया है। 

Tags:    

Similar News