साइबर अपराध : फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से रहें सावधान, मेहनत की कमाई लूट ले जाएंगे ठग

ऐसे मामलों के उजागर होने के बाद एसपी उदय सिंह मीना ने फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की।;

Update: 2023-01-09 06:06 GMT

 रोहतक। साइबर अपराध मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जब भी लोग इंटरनेट पर किसी कम्पनी के कस्मर केयर का नम्बर तलाशते हैं, उनका सामना ठगों से हो जाता है। इसके बाद उनकी मेहनत की कमाई लूट ली जाती है। ऐसे मामलों के उजागर होने के बाद एसपी उदय सिंह मीना ने फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की।

ऑनलाइन ऐप पर सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे पहले दिखी वेबसाइट को ही सही न माने। सबसे पहले के रिजल्ट के साथ यदि विज्ञापन लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें। यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में जीओवी. आईएन या एनआईसी.आईएन जरूर होता है। अगर ऐसा है तो वेबसाइट सही है। कोई भी वेबसाइट खोलते समय यह अवश्य जांच ले कि वह सेफ है या नहीं।

गूगल मैप के रिजल्ट पर एकदम से कभी भी भरोसा न करें। इसे कोई भी एडिट कर सकता है। ट्विटर और फेसबुक पर ब्लूटिक जरूर चेक करें। अगर ये वेरिफायड है तो सुरक्षित है। किसी भी तरह के लालच मे ना आए। आज के समय में साइबर अपराधी सस्ता लोन या प्रलोभन या अन्य किसी तरह का ऑफर देने के बहाने लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।

ऐसा करने से बचें

जब किसी ठग का आपके पास फोन आए। आप अपने एटीएम कार्ड का नम्बर, सीवीवी, कार्ड का पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड व ओटीपी किसी के साथ भी सांझा न करें। इसके अलावा अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड का नम्बर भी न दें। मोबाइल पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लीक न करें।

यहां करें शिकायत

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें और आनलाईन शिकायत दर्ज करवाएं। जितनी जल्दी हो सके तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर थाना रोहतक या पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें।

Tags:    

Similar News