साइबर क्राइम : ना ओटीपी ना ही मैसेज, पीएनबी बैंक अकाउंट से निकल गए रुपये

अब पीड़िता बैंक उपभोक्ता ने पीएनबी बैंक प्रबंधक और साइबर पुलिस थाना में अलग-अलग शिकायत दी है।;

Update: 2022-12-22 08:22 GMT

नारनौल। जिला में एक दिन भी ऐसा नहीं निकल रहा जब साइबर अपराधी घर बैठे लोगों के अकाउंट को खाली नहीं कर रहे हो। अक्सर ऐसे केसों में देखने को आता है कि बैंक उपभोक्ता को किसी ना किसी तरह का लालच व अन्य प्रलोभन देकर ओटीपी या अन्य तरह के मैसेज भेजकर जानकारी हासिल कर ली जाती है और फिर बाद में उनके अकाउंट से पैसा निकाल लिया जाता है। इस बीच अब एक अलग ही केस सामने आया है। इस केस में ना तो बैंक उपभोक्ता के पास कोई ओटीपी आया ना ही कोई कॉल आई और ना ही प्रलोभन जैसे कोई मैसेज आए। इसके बावजूद भी अकाउंट से पैसा निकल गया। अब पीड़िता बैंक उपभोक्ता ने पीएनबी बैंक प्रबंधक और साइबर पुलिस थाना में अलग-अलग शिकायत दी है।

नसीबपुर में पीएनबी बैंक पबंधक को दी शिकायत में गांव खासपुर की महिला अनु यादव ने बताया है कि 16, 17,18 व 19 दिसंबर को लगातार उसके अकाउंट से पैसा निकल गया। पहली तीन तारीख को तो अकाउंट से निकले पैसे का मैसेज तक नहीं आया। अंतिम बार जब अकाउंट से 9999 रुपये निकले तो पैसा कटने का मैसेज मोबाइल पर आया। उसके बाद बैंक अकाउंट को बंद करवाया गया। उसके इस अकाउंट से 49 हजार 999 रुपये की राशि निकली है। इसकी जांच की जाए और वापस अकाउंट में यह पैसा डलवाया जाए।

वहीं साइबर पुलिस थाना में दी शिकायत में अनु यादव ने बताया है कि नसीबपुर की पीएनबी बैंक शाखा में उसका बैंक खाता है। इस अकाउंट से 16 से 19 दिसंबर तक रोजाना चार दिन 10-10 हजार रुपये निकाले गए। अंतिम पांचवीं बार 19 दिसंबर को ही 9999 रुपये निकाले गए। हैरानी है कि 40 हजार राशि निकली उसका कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आया। पांचवीं बार जो पैसा 9999 रुपये खाता से निकला उसका ही मैसेज मोबाइल पर आया। शक होने पर बैंक में गई और पासबुक अपडेट करवाई तो पता चला उससे पहले भी लगातार रोजाना चार दिन से 10-10 हजार की राशि खाता से निकाली गई। शिकायतकर्ता ने बताया है कि यह राशि उसने नहीं निकाली। ना ही मोबाइल पर कोई ओटीपी या मैसेज प्राप्त हुआ। आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अकाउंट से निकाली गई राशि वापस दिलवाई जाए।

क्या कहते है बैंक प्रबंधक

नसीबपुर पीएनबी बैंक प्रबंधक चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में बैंक उपभोक्ता ने शिकायत दी है। हम अपने स्तर पर भी पूरी तरह जांच कर रहे है।

क्या कहते है जांच अधिकारी

साइबर पुलिस थाना से जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रयास रहेगा जल्द ही आरोपित तक पहुंचकर पैसा वापस दिलवाया जाए।

Tags:    

Similar News