Cyber Crime : साइबर ठगों का नेशनल नेटवर्क तोड़ने की तैयारी, 15 से अधिक राज्यों में सिम वेरिफिकेशन शुरू
वेरिफिकेशन (Verification) के लिए पुलिस की पांच टीमें लगभग 15 राज्यों में सिमकार्ड धारकों (Simcard Holders) के पास पहुंच रही है। एक माह पूर्व शुरू किए गए इस एक्शन को अंजाम तक पहुंचने में अभी एक माह का समय और लग सकता है।;
नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी। साइबर ठगी (Cyber Fraud) के जरिए लोगों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाने में जुटे साइबर ठगों के बड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस (Police) कड़ी एक्सरसाइज कर रही है। मेवात में गत माह की गई साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई के बाद गिरफ्तार 57 आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी कांट्रेक्टर हिस्ट्री में लगभग 750 मोबाइल नंबर हासिल किए हैं। इनकी वेरिफिकेशन (Verification) के लिए पुलिस की पांच टीमें लगभग 15 राज्यों में सिमकार्ड धारकों (Simcard Holders) के पास पहुंच रही है। एक माह पूर्व शुरू किए गए इस एक्शन को अंजाम तक पहुंचने में अभी एक माह का समय और लग सकता है।
साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी पीके अग्रवाल के आदेश पर कई जिलों की पुलिस ने मेवात में साइबर ठगों के ठिकानों पर दबिश दी थी। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के दौरान 57 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इन आरोपियों ने रिमांड के दौरान देश भर में ऐसे 240 लोगों के नाम के खुलासे किए थे, जो साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जांच का कार्य साइबर पुलिस थानों के विशेषज्ञ जांच अधिकारियों के साथ-साथ सीआईए की टीमें भी मिलकर कर रहे हैं। इन टीमों ने अब उन लोगों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, जो लोग साइबर ठगी के आरोप में पकड़े लोगों के साथ मोबाइल फोन के जरिए संपर्क में रह चुके हैं। इनमें देश के कई राज्यों के लोग शामिल हैं। साइबर और सीआईए की टीमों ने संबंधित नंबरों को वेरिफाई करने के लिए दूसरे राज्यों में मोर्चा संभाल लिया है।
इन राज्यों में मोबाइल धारकों की तलाश
साइबर क्राइम और सीआईए की पांच संयुक्त टीमों ने मोबाइल नंबरों के सिमकार्ड की वेरिफिकेशन करने के लिए राजस्थान, गुजरात, आसाम, बिहार, तेलंगाना, बेस्ट बंगाल, यूपी, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उड़ीसा व मिजोरम सहित 15 राज्यों की ओर कूच करना शुरू कर दिया है। टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार इनमें से बड़ी संख्या में सिमकार्ड फर्जी आधार कार्ड के जरिए लिए हुए हैं, परंतु पुलिस की टीमें उन्हें यूज करने वाले वास्तविक लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।
सिमकार्डों की सत्यता का लगा रहे पता
उच्चाधिकारियों के आदेश पर साइबर ठगों के सरगनाओं को दबोचने के लिए संदिग्ध पाए गए नंबरों की जांच की जा रही है। हमारी टीम इस समय राजस्थान में जांच कर रही है। अन्य टीमें दूसरे राज्यों में पहुंची हुई हैं। -अमित कुमार, जांच अधिकारी, साइबर थाना।