नहीं रुक रही साइबर ठगी : पहले सवा नौ लाख खाते में ट्रांसफर की स्लिप भेजी, फिर 5.43 लाख ठग लिए

यही नहीं अस्पताल में भर्ती बीमार मां का फोटो भी भेजा। इसके बाद रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2023-02-06 05:29 GMT

रोहतक। साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही। इस बार मॉडल टाउन के एक बुजुर्ग से 5.43 लाख रुपये ठगे गए हैं। ये रुपये कनाडा में रिश्तेदार बनकर मां की बीमारी के नाम पर लिए गए। यही नहीं ठग ने बुजुर्ग की पत्नी के खाते में सवा नौ लाख रुपये जमा करवाने की एक फर्जी स्लिप भी भेजी। यही नहीं अस्पताल में भर्ती बीमार मां का फोटो भी भेजा। इसके बाद रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हुआ यूं कि मॉडल टाउन के रहने वाले रविंद्र छाबड़ा के पास 31 दिसंबर को उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताय कि उसका नाम चेतन है और वह उनका रिश्तेदार है। उसे दिल्ली में जमीन खरीदनी है और इसके लिए आपके यानी बुजुर्ग के खाते में कनाडा से सवा नौ लाख रुपये भेज रहा है। बुजुर्ग को युवक की बात विश्वास हो गया और उसने अपनी पत्नी का खाता नंबर दे दिया। कुछ देर के बाद युवक ने उनके व्हट्सए पर एक फर्जी स्लिप भिजवाई, इसमें रुपये ट्रांसफर होने की डिटेल थी। ठगों ने पूरा जाल बिछा रखा था और कुछ देर के बाद ही एक युवक का कॉल भी आया, जिसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि सवा नौ लाख रुपये खाते में ट्र्रांसफर हुए हैं, वे 24 घंटे में एक्टिवेट हो जाएंगे। इसके बाद बुजुर्ग और उनकी पत्नी केा विश्वास हो गया कि सवा नौ लाख रुपये आ चुके हैं।

मां कनाडा के अस्पताल में भर्ती, फोटो भी भेजी

कुछ देर के बाद युवक का फिर फोन आया और मामले के बारे में बताया कि उसकी मां बीमार है। कनाडा में ही एक अस्पताल में भर्ती है। एक फोटो भी बीमार महिला का भेज दिया। युवक ने सवा जीन लाख रुपये मांगें। बुजुर्ग ने रुपये भेज दिए। इसके बाद कुछ और रुपये मांगें। कुल मिलाकर उसने अपने खाते में 5.43 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 24 घंटे बाद भी बैंक का अपडेट मैसेज नहीं आया तो बुजुर्ग बैंक गए। यहां पता चला कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं आया है। इसके बद बुजुर्ग को ठगी का पता चला।

Tags:    

Similar News