Cyber Fraud : शातिर ठगों ने सरकारी अध्यापिका को लगाई 14 लाख की चपत, ऐसे हुई ठगी

धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से रुपये उड़ाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहादुरगढ़ में अब एक सरकारी अध्यापिका के साथ वारदात हो गई। शातिर बदमाशों ने बैंक अधिकारी बनकर अध्यापिका को झांसे में लिया और उसे 14 लाख रुपये की चपत लगा दी।;

Update: 2022-01-17 12:31 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से रुपये उड़ाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बहादुरगढ़ में अब एक सरकारी अध्यापिका के साथ वारदात हो गई। शातिर बदमाशों ने बैंक अधिकारी बनकर अध्यापिका को झांसे में लिया और उसे 14 लाख रुपये की चपत लगा दी। अध्यापिका की शिकायत पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वारदात नीलम देवी के साथ हुई है। अभी हाल ही में इनके मोबाइल पर एक शातिर साइबर ठग ने कॉल की। शातिर ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया और एफडी के सिलसिले में बातचीत शुरू कर दी। धीरे-धीरे शातिर ने बातों में उलझाकर नीलम देवी को झांसे में ले लिया। एफडी संबंधित सारी जानकारी हासिल कर ली। जिन दो नंबरों का शातिरों ने इस्तेमाल किया, वे ट्रू-कॉलर पर एसबीआई नाम से ही सेव किए गए हैं। पीड़िता शातिर के मंसूबों को नहीं समझ पाई। शातिर ने पहले तो खाते से रुपये निकाले। फिर एफडी पर लोन लेकर राशि अपने खाताें में ट्रांसफर कर ली। कुल मिलाकर पीड़िता को 14 लाख रुपये की चपत लगा दी। गत 13 और 14 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया गया। जब अध्यापिका को मामले का पता चला तो देर हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-6 थाने के अधीन लगती सेक्टर-9 चौकी में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी सोहन कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में गंभीरता से जांच चल रही है।

कुछ दिनों से खातों से रुपये निकालने के मामले बढ़े

बता दें कि बीते कुछ दिनों से खातों से रुपये निकालने के मामले बढ़े हैं। हाल ही में बहादुरगढ़ में किला मोहल्ला, जाखोदा, कसार, खरहर, नूना माजरा, रोहद, लाइनपार, मॉडल टाउन आदि इलाकों में रहने वाले लोगों के खाते से रुपये निकल चुके हैं। कोई सस्ती गाड़ी के नाम पर तो कोई ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगा गया। किसी को बातों में उलझाकर रुपये साफ किए गए हैं। उधर, पुलिस लोगों को जागरूक रहने की अपील कर रही है। पुलिस का कहना है कि इन वारदातों से जागरूकता के बल पर ही बचा जा सकता है। मोबाइल में अनचाहे एप डाउनलोड न करें और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करें। फोन पर किसी को भी खाते संबंधित जानकारी न दें। सावधानी में ही बचाव है।

Tags:    

Similar News