सावधान! साइबर जालसाज बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने का भेज रहे मैसेज, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।;

Update: 2022-11-08 07:46 GMT

नारनौल। सावधान रहें। बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर हो रही ठगी। अगर आप एक बिजली उपभोक्ता हैं और आपके घर में मीटर लगा हुआ है तो सावधान हो जाइए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों में जिला पुलिस द्वारा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने का मेसेज भेजा जा रहा है। इससे कई लोग मैसेज को सच मानकर उनके झांसे में आ रहे हैं। हालांकि महेंद्रगढ़ जिले में इस प्रकार का मामला अभी सामने नहीं आया है। इससे आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

आपने बैंक अकाउंट से पैसे चुराने वाला फ्रॉड सुना होगा, एटीएम कार्ड से पैसे चुराने वाला ठगी जानते होंगे। साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का एक नया तरीका शुरू किया है। बिजली उपभोक्ताओं को मैसेज भेजा जाता है कि उनका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन काटा जाएगा। जिससे उपभोक्ता घबरा जाते हैं और झांसे में आकर अपना पैसा ठगों के हाथों गवां देते हैं। आप इस धोखाधड़ी का शिकार नहीं हों, इसलिए यहां बताई गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। एनसीआरपी पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

 इलेक्ट्रिसिटी बिल के नाम पर कैसे की जा रही ठगी

  • सबसे पहले बिजली उपभोक्ताओं को टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सएप में मैसेज भेजा जाता है।
  • मैसेज में लिखा होता है कि आपका बिजली बिल का पेमेंट नहीं हुआ है इसलिए निर्धारित टाइम तक आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।
  • मैसेज में इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से कांटेक्ट करने के लिए कहा जाएगा और उनका कांटेक्ट नंबर भी दिया रहेगा।
  • जब उपभोक्ता घबराकर उस इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से कांटेक्ट नंबर पर कॉल करता है तो वह ठगी का शिकार हो जाता है।
  • मैसेज में दिए गए इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर का कांटेक्ट नंबर असल में फर्जी होता है और वो नंबर धोखेबाजों का होता है।
  • ठगी के शिकार से अनजान उपभोक्ता उन्हें सच का इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर मानकर उनके निर्देशों का पालन करता है।
  • स्कैमर्स आपको अपने बातों में फंसा लेता है। फिर आपसे कोई एप इनस्टॉल करने के लिए बोलता है।
  • ये एप आपके मोबाइल को उनके मोबाइल में एक्सेस करने का परमिशन दे देता है।
  • जैसे ही आपके मोबाइल का एक्सेस उन ठगों को मिलता है, आपके बैंक अकाउंट में जमा सभी पैसे निकाल लिए जाते है।
Tags:    

Similar News