हिसार की बेटी बनेगी फ्लाइंग ऑफिसर, NDA परीक्षा में दूसरा रैंक प्राप्त कर ऋतुल ने रचा इतिहास
ऋतुल वर्तमान में 12वीं के बाद एनआईटी जालंधर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही है तथा वह प्रदेश स्तर की डिबेटर व आईसीएस बोर्ड की 800 मीटर दौड़ की राष्ट्रीय स्तर की एथलीट तथा मेडल विजेता है।;
हरिभूमि न्यूज : हिसार
हिसार के गांव कंवारी एवं हाल में सेक्टर 16-17 हिसार निवासी ऋतुल दुहन ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया है। ऋतुल ने अपने लिए वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद को सुरक्षित कर लिया है। ऋतुल की इस सफलता पर घर परिवार तथा आसपास के लोगों में बहुत खुशी का माहौल है तथा बधाइयां देने का क्रम जारी है।
हरियाणा राज्य गोशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष और ऋतुल के मामा शमशेर आर्य ने बताया कि यूपीएससी द्वारा एनडीए-2 /2021 परीक्षा का आयोजन गत 14 नवम्बर को किया गया था। इसमें पहली बार 12वीं कक्षा के बाद लड़कियों को भी सेना में अधिकारी बनने का अवसर दिया गया तो 1,75000 लड़कियों ने एनडीए के तहत फार्म भरा और परीक्षा दी। ऋतुल ने देशभर की 1,75000 लड़कियों में से दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने लिए एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर का पद सुरक्षित कर लिया है। गांव कंवारी निवासी और ऋतुल के दादा चतरसिंह आर्य, दादी धनपति देवी, पिता अजीत दुहन, मां सेवा दुहन, सुमन, जीतकौर आर्या, नरेंद्र श्योकंद, दीक्षा आर्या , आर्यमान, वेद कुमारी आदि ने ऋतुल दुहन की इस कामयाबी पर खुशी जताई है।
कंप्यूटर साइंस से कर रही बीटेक
ऋतुल वर्तमान में 12वीं के बाद एनआईटी जालंधर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही है तथा वह प्रदेश स्तर की डिबेटर व आईसीएस बोर्ड की 800 मीटर दौड़ की राष्ट्रीय स्तर की एथलीट तथा मेडल विजेता है। गणित में विशेष रूचि के साथ पुस्तक पढ़ना, ड्राइंग बनाना, बास्केटबॉल, दौड़ ,योग- आसन , व्यायाम आदि उसके मुख्य आदतों में शामिल है।