नवरात्रों में भी नहीं बेटियों की कद्र : मंदिर के पास लावारिस हालत में मिली तीन दिन की नवजात

डायल 112 पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस, बच्ची को उपचार के लिए भिजवाया नागरिक अस्पताल में, एसपी ने दिए लोकेशन के आधार पर सर्च अभियान चलाने के आदेश।;

Update: 2021-10-11 16:16 GMT

हरिभूमि न्यूज. झज्जर 

नवरात्र पर्व के दौरान जहां पूरा देश मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना करते हुए बालिकाओं में माता का रूप देख पूजन कर रहे है। वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिसके चलते पूरी मानव जाति शर्मसार है। ऐसा ही मामला देखने को मिला क्षेत्र के गांव अहरी में। जहां कोई तीन दिन की नवजात बच्ची को मंदिर के पास छोड़कर चला गया। गनीमत यह रही कि कोई हिसंक जानवर बच्ची तक नहीं पहुंच पाया। पुलिस की संजीदगी के चलते नवजात बच्ची को बचाया जा सका।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव अहरी स्थित मंदिर के पास एक नवजात बच्ची को लेटा हुआ पाया गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। फिलवक्त बच्ची आईसीयू में भर्ती है और सेहत में काफी सुधार है। पुलिस की संजीदगी के चलते नवजात बच्ची की जान बची है। जिसके चलते समाज में पुलिस टीम में शामिल एएसआई पूनम कुमार, संदीप कुमार व शमशेर सिंह की प्रशंसा भी की जा रही है।

एसपी करेंगे पुलिस टीम को सम्मानित

एसपी राजेश दुग्गल ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। जिसके चलते बच्ची की जान बच पाई। उन्होंने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्कृष्ट ड्यूटी करने पर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले मे सर्च अभियान चलाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।



Tags:    

Similar News