राजस्व रिकार्ड में लापरवाही पर दो पटवारियों को डीसी ने किया सस्पेंड
झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार की शाम बहादुरगढ़ में राजस्व विभाग के दो पटवारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।;
बहादुरगढ़। झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने गुरुवार की शाम बहादुरगढ़ में राजस्व विभाग के दो पटवारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवार सर्कल बहादुरगढ़ में राजस्व संबंधी रिकार्ड की जांच में लापरवाही मिलने पर पटवारी संजीत व कमल के खिलाफ निलंबन के निर्देश दिए।
नगर परिषद के लंबित कार्यों का होगा स्पेशल ऑडिट
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने वीरवार को नगर परिषद कार्यालय में औचक निरीक्षण करते हुए नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। रिटायर्ड एसआई करतार सिंह व नरेंद्र सिंह ने प्रॉपर्टी आईडी व एनढीसी से संबंधित कार्यों में देरी को लेकर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह को फीडबैक दिया। जिस पर डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए राइट टू सर्विस एक्ट के निर्धारित समय के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए।
डीसी ने कार्यालय के हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की और कार्यालय से अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री के बाहर गए अधिकारियों व कर्मचारियों को वापस कार्यालय में तलब किया और चेतावनी दी। ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने नगर परिषद में लंबित कार्यों को लेकर भी स्पेशल ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह का संदेश आमजन तक पहुंचना चाहिए। अगर किसी कार्य को जानबूझ कर लंबित रखा गया है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी।