बहादुरगढ़ : फंदे पर लटके मिले मां-बेटी के शव

मायके पक्ष के बयान के आधार पर इस मामले में 174 के तहत कार्रवाई हुई है। मामला संदिग्ध है और इसकी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने की बात भी सामने आ रही है।;

Update: 2020-09-12 12:02 GMT

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

गांव गुभाना में बीती देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी के शव (Dead body) फंदे पर लटकते मिले। दोनों ने खुद फंदा लगाया या इसके पीछे कोई और वजह रही, ये अभी स्पष्ट नहीं है। मायके पक्ष ने भी किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी।

मृतका की पहचान करीब 40 वर्षीय अंजू और करीब 20 वर्षीय तान्या के रूप में हुई है। शुक्रवार की शाम घर में ही दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे लटकी मिलीं। पति नरेश ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। परिजनों से पूछताछ के बाद दोनों शव बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में रखवाए और मायके पक्ष को सूचना दे दी। अंजू गांव रानी खेड़ा की बेटी है। बताते हैं कि उसके माता-पिता नहीं है। केवल बहन ही है। शनिवार को नागरिक अस्पताल में उसकी बहन व मायके पक्ष से संबंध रखते लोग पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए। इस संबंध में बादली थाना पुलिस ने मायके पक्ष के बयान पर कार्रवाई की है। मायके पक्ष ने अंजू व तान्या की मौत के लिए फिलहाल किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

मायके पक्ष के बयान के आधार पर इस मामले में 174 के तहत कार्रवाई हुई है। मामला संदिग्ध है और इसकी तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है। पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होने की बात भी सामने आ रही है। मां-बेटी ने फंदा खुद लगाया या फिर इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। अब सब कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर निर्भर है। बादली थाने से मामले के जांच अधिकारी कर्ण सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। बेशक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन अभी केस में कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।




Tags:    

Similar News