रजाई में लिपटा मिला व्यक्ति का शव, तेजधार हथियारों से काटकर हत्या
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। जहां 72 घंटे तक उसके शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा।;
फतेहाबाद: हुडा सेक्टर-9 में सड़क किनारे मंगलवार को एक व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद हुआ है। उसकी तेजधार हथियारों से हत्या करके रजाई में लपेटकर फैंका गया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में पहुंचाया है। जहां 72 घंटे तक उसके शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। वहीं मामले की सूचना पाकर एसपी (SP) ने भी मौके का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार, हुडा सेक्टर में सड़क किनारे रजाई पड़ी देखकर एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुुंच गई। जब रजाई को हटाया गया तो उसमें मृत व्यक्ति को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। करीब 45 वर्षीय इस व्यक्ति को तेजधार हथियारों से बुरी तरह काटकर उसकी हत्या की गई थी। उसका पूरा मुंह कटा हुआ था और उसकी शक्ल पहचानने तक में नहीं आ रही थी। हत्यारों ने बेहद ही निर्ममता से तेजधार हथियार से उसके शरीर पर अनेक वार किए हुए हैं। पूरा शरीर खून से लथपथ और कटा हुआ पड़ा था।
माना जा रहा है कि हत्यारों ने पहले उसके हाथ पांव बांधे और बाद में तेजधार हथियारों से निर्ममता से उसकी हत्या की तथा शव को रजाई में लपेटकर रात के अंधेरे में हुडा सेक्टर में सुनसान जगह पर फेंक गए। सूचना पाकर एसपी राजेश कुमार ने भी मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। उसकी पहचान के लिए आसपास के इलाकों में मुनियादी करवाई जा रही है।