रोहतक में युवक की हत्या कर शव फेंका

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। युवक की शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को सूचना भेजी गई है।;

Update: 2021-06-29 07:13 GMT

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

झज्जर बाईपास पर नहर के पास मंगलवार को झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया । राहगीरों की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

मामले के अनुसार, पशु चराने के लिए रोजाना आने वाले राजू निवासी कन्हेली ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का अर्धनगन शव झाड़ियों में पड़ा है। सूचना मिलते ही डीएसपी महेश कुमार, थाना प्रभारी बलवंत सिंह, एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर छानबीन की गई। युवक के सिर पर चोट के निशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है। शव के घसीटने के भी निशान मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। युवक की शिनाख्त करने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को सूचना भेजी गई है। डीएसपी महेश कुमार का कहना है कि मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News