राजकीय कॉलेज के वाटर कूलर में मिली मृत छिपकली, पानी पीते ही बेसुध होकर गिरा छात्र
महाविद्यालय के प्राचार्य रविंद्र नोथा ने बताया कि काफी दिनों से बिजली का कट था जिसके कारण कई वाटर कुलर का इस्तेमाल कम किया जा रहा था।;
उकलाना ( हिसार )
हिसार जिले के उकलाना के राजकीय महाविद्यालय के वाटर कूलर में बुधवार को एक मृत छिपकली मिली। इसका पता तब चला जब वाटर कूलर से पानी पीकर एक छात्र बेसुध होकर गिर गया। साथी छात्र उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया गया। महाविद्यालय में 6 वाटर कूलर लगे हैं। जिस वाटर कूलर में छिपकली मिली है उसे खाली कर दिया गया।
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से नियमित रूप से वाटर कूलर की सफाई करने का आग्रह किया गया ताकि भविष्य में दुर्घटना का शिकार कोई और छात्र नहीं हो। महाविद्यालय के प्राचार्य रविंद्र नोथा ने बताया कि काफी दिनों से बिजली का कट था जिसके कारण कई वाटर कुलर का इस्तेमाल कम किया जा रहा था और किसी छात्र ने वाटर कूलर खुला छोड़ दिया होगा जिस कारण यह छिपकली गिर गई होगी। अब नियमित रूप से बिजली की सप्लाई शुरू हो गई है और सभी वाटर कूलर का रखरखाव भी सही ढंग से करवाया जाएगा।