हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में गतिरोध जारी : विपक्ष हमलावर, मामले को शीतकालीन सत्र में उठाने की तैयारी

इस बारे में सेहत औऱ गृह मंत्री सीएम मनोहर लाल के आवास पर जाकर पूरे मामले में अपनी बात रख चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल औऱ गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री के बीच में बातचीत को भी पंद्रह दिन बीत चुके हैं। उसके बावजूद कोई भी हल नहीं निकल सका है।;

Update: 2023-11-30 08:16 GMT

योगेंद्र शर्मा: चंडीगढ़

आखिरकार हरियाणा मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा विधानसभा शीतकालीन-सत्र की घोषणा हो जाने के बाद भी स्वास्थ्य महकमे का गतिरोध टूटने का नाम नहीं ले रहा है। फाइलें और अहम दस्तावेज अभी भी लंबित पड़े हुए हैं। मामले में कोई ना कोई हल निकल आने की उम्मीद विभागीय अफसरों को भी है। इस बीच सत्र को लेकर विपक्ष अभी से हमले की तैयारी में है, इनेलो विधायक औऱ वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने भी पूरे विवाद को लेकर कहा है कि गठबंधन सरकार के नेताओं को जनता की चिंता नहीं है बल्कि आपसी खींचतान में लगे हुए हैं। यहां पर बता दें कि गत पिछले लगभग दो माह से हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने सेहत विभाग की फाइलों को निकालने का कामकाज बंद किया हुआ है, वे अपने विभाग में कुछ अधिकारियों की मनमानी और हस्तक्षेप को लेकर नाराज चल रहे हैं।

इस बारे में सेहत औऱ गृह मंत्री सीएम मनोहर लाल के आवास पर जाकर पूरे मामले में अपनी बात रख चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल औऱ गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री के बीच में बातचीत को भी पंद्रह दिन बीत चुके हैं। उसके बावजूद कोई भी हल नहीं निकल सका है। राज्य में सेहत महकमे के कामकाज लटके होने को लेकर विपक्ष ने अभी से मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। विपक्ष द्वारा अभी से इस बारे में सवाल उठाने का दावा किया है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि पूरे मामले को विधानसभा के अंदर उठाया जाएगा, इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूर्व मंत्री कुमारी सैलजा सभी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। विधायक भी सेहत विभाग को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता सांसद और प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता , अनुराग ढांडा डॉ अशोक तंवर सभी बयान बाजी कर सरकार पर हमला बोल रहे हैं। कुल मिलाकर हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष मामले को उठाने की तैयारी में है।

जल्द समाधान के आसार

उधर, दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसी भी वक्त इस मामले का तोड़ निकालने के प्रयास में हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले में बीच का रास्ता निकालने का होमवर्क पूरा कर चुके हैं, इसके बाद में हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज बातचीत कर इस मामले के निपटारे की तैयारी में है।यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को लेकर बना गतिरोध लगभग दो महीने का वक्त बीत जाने के बावजूद अभी तक हल नहीं निकल सका जिसके कारण फाइलों में भी ब्रेक लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें- आज भी साधन के अभाव में सैकड़ों छात्राएं बारह किमी पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर

Tags:    

Similar News