हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में नहीं टूटा गतिरोध, फाइलें अटकीं
पूरे विवाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले हुए भी एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।;
योगेंद्र शर्मा.चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) को लेकर बना गतिरोध अभी तक भी नहीं टूट सका है। लगभग डेढ़ माह का वक्त बीत जाने के बावजूद अभी तक भी विज सेहत महकमे की फाइल नहीं निकाल रहे हैं। पूरे विवाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले हुए भी एक सप्ताह का वक्त बीत चुका है लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।
पूरे मामले में खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अपने सरकारी आवास पर बुलाकर लंबी चौड़ी चर्चा की थी। इस बातचीत को भी एक सप्ताह का वक्त बीत गया है, एक घंटे से ज्यादा चली मुलाकात के बाद में मामले में गतिरोध टूट जाने के आसार बने थे लेकिन अभी भी फाइलों के ढ़ेर लगे हुए हैं लेकिन स्वास्थ्य और गृह मंत्री विज अभी भी फाइलें निकालने के मूड में नहीं है, वे गतिरोध के बावजूद ठोस समाधान की उम्मीद व सीएम की ओऱ से उत्तर के इंतजार में हैं।
बुधवार को भी गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज अपने ऑफिस में बैठे इसके एक दिन पहले भी गृह विभाग की बैठक ली थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को लेकर अभी भी उनकी ना है। सेहत विभाग की फाइलों के नहीं निकाले जाने के कारण ऑफिस में ढेर लग गए हैं। यहां पर यह भी बता दें कि मामला हाईकमान के संज्ञान में आने और डेढ़ माह बाद भी कोई हल नहीं निकला है।
स्वास्थ्य महकमे पर फाइलों का बोझ बढ़ रहा है, कई अहम कामकाज थमे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एक प्रभावशाली अफसर की दखलअंदाजी से नाराज गृह एवं सेहत मंत्री विज डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी सेहत विभाग से मुंह मोड़े हुए हैं। जिसके चलते सामान्य कामकाज बािधत हो रहा है।