हांसी में व्यापारी नेता पर रॉड और लाठी डंडों से जानलेवा हमला, अस्पताल के बाहर जुटे शहर के व्यापारी, हरियाणा बंद की चेतावनी
हमले में प्रवीन तायल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। व्यापारी नेता पर हमला होने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। हमले के बाद आरोपी अलग-अलग गलियों में फरार हो गए।;
हरिभूमि न्यूज : हांसी
सामाजिक कार्यकर्ता तथा हांसी व्यापार मंडल के प्रधान व शहर के प्रसिद्ध व्यापारी प्रवीण तायल पर शुक्रवार देर शाम 9 बजे के करीब पांच छः युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी नेता पर लोहे की राड और लाठी डंडों से हमला किया है। हमले में प्रवीन तायल गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरोपित अलग-अलग गलियों में फरार हो गए। घायल व्यापारी नेता प्रवीण तायल को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। व्यापारी नेता पर हमला होने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। शहर के व्यापारी नेता निजी अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारी नेताओं का कहना था कि यदि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे हांसी के साथ-साथ पूरे प्रदेश को बंद करने का काम करेंगे। व्यापारियों का कहना था कि प्रवीन तायल पर राजनैतिक द्वेष के चलते प्लानिंग करके हमला कराया गया है।
जानकारी के अनुसार व्यापारी नेता प्रवीन तायल दड़ा बाजार स्थित अग्रवाल फोटो स्टेट की दुकान पर हर रोज की तरह चर्चा करने के लिए आए थे। इसके बाद प्रवीन तायल सुरज जैन के साथ पैदल घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे मुल्तान किताब घर के बराबर तथा अग्रवाल फोटो स्टेट के सामने वाली गली से गुजर रहे थे तो पहले से ही घात लगाए बैठे करीब पांच छः युवकों ने प्रवीन तायल पर लाठी डंडों व लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने प्रवीन तायल पर लोहे की राड व लाठी डंडों से हमला किया है। हमले में प्रवीन तायल गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद आरोपित पकड़े जाने के डर से अलग-अलग गलियों से फरार हो गए। सभी आरोपितों ने अपने मूंह कपड़े से ढके हुए थे। सुरज जैन ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने डायल 112 और एम्बुलेंस को भी फोन किया। परंतु काफी देर के बाद मौके पर ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही पुलिस। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घायल प्रवीन तायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार प्रवीन तायल के हाथ और पैर में चोट लगी है। मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी राज सिंह व शहर थाना प्रभारी नरेंद्र कादयान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
अस्पताल के बाहर जुटे शहर के व्यापारी।
हमला करने वाले एक युवक को प्रवीन ने पहचाना
जानकारी के अनुसार प्रवीण तायल का हांसी के पास स्थित एक गांव के कुछ युवकों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते प्रवीन तायल पर हमला किया गया है। साथ ही प्रवीन तायल द्वारा उस पर हमला करने वाले एक युवक की पहचान की है और उसने पुलिस के सामने भी उस युवक का जिक्र किया है।
राजनीति के चलते हुआ प्रवीण पर हमला : व्यापारी
व्यापारी नेता प्रवीण तायल पर हमले किए जाने की खबर सुनते ही शहर के सभी व्यापारी नेता अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए। व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवीन तायल ने भ्रष्ट कांट्रेक्टर की पोल खोलने का काम किया था साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट भी करवाया है। हो सकता है कि इसी के चलते उस पर हमला करवाया गया हो। वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि राजनीति के चलते प्रवीन तायल पर हमला किया गया है।
आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे बंद का ऐलान
अस्पताल के सामने एकत्रित हुए व्यापारी नेताओं का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तो वे हांसी के साथ-साथ पूरे प्रदेश को बंद करने का काम करेंगे। मामले की जानकारी मिलने पर नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन एलावादी, जेजेपी नेता राहुल मक्कड़, कांग्रेस नेता नितेश शर्मा, व्यापारी नेता रामवतार तायल, रवि गोयल, सचिन जैन, अनिल बंसल, कांग्रेस नेता प्रेम मलिक, विनय जैन, पार्षद शंटी भुजेजा व जगदीश भाटिया सहित विभिन्न पार्टियों के अनेक नेता मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस